Overbridge will start in first week of May 2015: Badaun MP Mr. Dharmendra Yadav

मई में बदायूं को मिल जाएगा ओवरब्रिज: बदायूं सांसद श्री धर्मेंद्र यादव
शहर की जनता को शीघ्र ही ओवरब्रिज की सौगात मिल जाएगी। कार्यदायी संस्था सेतु निगम के अभियंताओं ने सांसद श्री धर्मेंद्र यादव को बताया कि मई के प्रथम सप्ताह से पूर्व ही ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिस पर सांसद ने कहा तो मई के प्रथम सप्ताह में ही ओवरब्रिज का उद्घाटन कराया जाएगा।
कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम एवं एसएन मेडिकल कालेज आगरा के डा.नीरज यादव जो जनपद के राजकीय मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी हैं, के साथ मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं और अतिशीघ्र ओपीडी का निर्माण कार्य पूरा कर दें जिससे शीघ्र ही ओपीडी शुरू की जा सके। कार्यदायी संस्था प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा सांसद के प्रयासों से डायट में आडीटोरियम का निर्माण कराया जाएगा। सांसद ने कार्यदायी संस्था पैकफेड के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब होने तथा निर्माण कार्य की गति संतोषजनक न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अर्सिस बर्खिन में बनाए जा रहे मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने राजकीय महिला डिग्री कालेज, जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 100 बेड के मैटरनिटी वार्ड, मंडी समिति एवं आरईएस विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों, नाधा इंटर कालेज, आसरा आवास योजना तथा छोटे बड़े सरकार पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी। विधान परिषद सदस्य बनवारी ¨सह यादव ने विद्युत कनेक्शन चेक करने के नाम पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा किसानों को परेशान करने पर नाराजगी जताते हुए हिदायत दी कि यदि किसी स्तर से उन्हें शिकायत प्राप्त हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पैकफेड द्वारा बनाए जा रहे आंगनवाड़ी केंद्रों की फर्जी रिपोर्टिंग करने पर नाराजगी जताई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अशोक कुमार श्रीवास्तव, डीआरडीए के परियोजना निदेशक रामरक्ष पाल सहित अन्य विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं एवं तकनीकी विभागों के अभियंता मौजूद रहे।






Omprakash Yadav
अब तक 16 लाख 10 हजार किसानों को 757 करोड़ रुपए की धनराशि का वितरण किया है। किसानो कि मदद करना हमारा सर्व प्रथम उदेश्य है । -> मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव