Blog

कार
Bureau | February 3, 2020 | 0 Comments

Only 40 percent payment through Fastag at Toll Plaza in Agra

‘फास्टैग’ से नहीं बढ़ सकी वाहनों की रफ्तार, आगरा टोल प्लाजा पर कैश लेन में लग रहा जाम

आगरा में टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू होने के बाद समस्याएं बढ़ गई हैं। टोल प्लाजा की कैश लेन में जाम के हालात 24 घंटे बने रहते हैं। गाड़ियों पर भी लोग फास्टैग को चालक सीट के ठीक सामने नहीं लगाकर ऊपर या नीचे लगा रहे हैं, इस कारण भी टोल पर फास्टैग रीड करने में समय लग रहा है।

टोल प्लाजा पर 15 जनवरी से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। टोल प्लाजा पर महज आने-जाने की एक-एक लेन पर ही कैश की सुविधा है। इस कारण कैश लेन में पूरे दिन जाम लग रहा है। आगरा के रायभा, फिरोजाबाद के टूंडला, जयपुर हाईवे के कौरई टोल, मथुरा के महुअन टोल प्लाजा पर भी यही हालात हैं।

टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बताया कि गाड़ियों पर फास्टैग लगा होने के बाद भी समस्याएं आ रही हैं। कई बार चालक फास्टैग स्टिकर चालक सीट के ठीक सामने नहीं लगाकर दूसरी ओर लगा लेते हैं। इससे समस्या आ रही है।

ट्रक चालक कर रहे गड़बड़ी

इसके अलावा ट्रक चालक टैक्स बचाने के चक्कर में कार का फास्टैग लगाकर निकलने की कोशिश करते हैं, मगर पकड़े जाते हैं। इससे फास्टैग वाली लेनों पर भी जाम लग जाता है। कई दफा कनेक्विटी की समस्याएं भी सामने आ रही हैं। इस कारण फास्टैग लेनों में भी तेज गति से वाहन नहीं गुजर पा रहे हैं।

बगैर फास्टैग वाले वाहनों के फास्टैग लेन में गुजरने पर दोगुना टोल टैक्स वसूला जा रहा है। महुअर टोल पर एक सप्ताह में दो करोड़ रुपये का फास्टैग से भुगतान हुआ। तकरीबन 25 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है।

आगरा के टोलों पर अब भी 50 फीसदी फास्टैग

आगरा के रायभा टोल प्लाजा पर फास्टैग कलेक्शन 65 फीसदी के करीब है। इसके अलावा टूंडला, मडराक, बरोस के टोल प्लाजा पर 40 फीसदी भी फास्टैग नहीं हो पा रहा है। इससे इन टोलों पर एक ही लेन में गुजरने के कारण जाम लगा रहता है।

टोल प्लाजा पर अब भी फास्टैग वाले वाहनों की संख्या कम है। व्यवसायिक वाहनों में भी पूरी तरह से फास्टैग नहीं हो सका है। इससे टोल प्लाजा पर जाम लगता है। दो से तीन माह में सुधार की संभावना है। -अरुण कुमार यादव, परियोजना निदेशक, एनएचएआई (आगराखंड)

Bureau

musingindia.com is a leading company in Hindi / English online space. musingindia.com is a leading company in Hindi/English online space. Launched in 2013, musingindia.com is the fastest growing Hindi/English news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, musingindia.com gets 10,000 Unique Visitors every month.

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published.