One died due to bull attack in Hardoi
हरदोई: सांड ने बुजुर्ग को पटका, दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हरदोई जिले में बुजुर्ग को साड़ ने पटक दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
हरदोई जिले के कछौना में बालामऊ कस्बा के रेलवेगंज में लाइन के किनारे शौच करने गए बुजुर्ग को सांड ने पटक दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से मोहल्ले के लोग खौफजदा हैं। कछौना कोतवाली क्षेत्र के हेमनखेड़ा गांव निवासी कामाख्या (75) कई वर्षों से कस्बा के रेलवेगंज में बेटी मुन्नी के साथ रह रहे थे।
वहीं रहकर लाई चना बेचकर जीवन यापन करते थे। रविवार की सुबह वह स्टेशन की तरफ शौच को गए थे। वहां पर माल गोदाम के पास साड़ ने उन पर हमला कर दिया। पेट में सींग लगने से वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कामाख्या के दो बेटेे थे। एक बेटे की मौत हो चुकी है। जबकि, दूसरा काफी दिनों से लापता है। इधर, बिगड़ैल साड़ के आतंक से निजात दिलाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी सूचना नहीं दी है।





