One and a half crore dues on society electricity corporation cut connection
फरीदाबाद में सोसाइटी पर डेढ़ करोड़ का बकाया, बिजली निगम ने काटा कनेक्शन
हरियाणा के फरीदाबाद में बिजली निगम ने ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-76 स्थित एडल डिवाइन कोर्ट सोसाइटी पर डेढ़ करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया है। इससे सोसाइटी में निवास कर रहे 80 परिवारों की मुश्किलें बढ़ गईं। कनेक्शन जुड़वाने के लिए लोग बिजली निगम अधिकारियों सहित केंद्रीय राज्यमंत्री के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिल रही। परेशान लोगों ने शुक्रवार को सोसाइटी में बिजली निगम अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बताया कि ये बिल्डर की लापरवाही है।
एडल डिवाइन सोसाइटी में करीब 80 परिवार रहते हैं। साल 2012 में बिल्डर ने लोगों को कब्जा तो दे दिया गया, लेकिन सोसाइटी में निर्माण कार्य अभी 50 फीसदी ही पूरा हो पाया है। इस सोसाइटी में एक फ्लैट की कीमत करीब 30 लाख रुपये है। बिजली न होने से लिफ्ट भी बंद हो गई है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और बीमारों को हो रही है। सीढ़ियों से ऊपर-नीचे आना जाना उनके लिए मुश्किल भरा हो गया है। सोसाइटी में स्थानीय लोगों द्वारा जनरेटर लगवाया गया है। इसे रात में पांच घंटे और सुबह दो घंटे चलाया जाता है। इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। स्थानीय निवासी मोहित गोयल ने बताया कि कुछ घरों में डेंगू और बुखार से पीड़ित मरीज हैं। उनको ज्यादा दिक्कत हो रही है।
अभिषेक ने बताया कि बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ से मिले। उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मोहित ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को भी शिकायत दी। उन्होंने मौके पर अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ से फोन पर बात की। इस पर कक्कड़ ने पहले करीब 50 लाख रुपये का बिल भरने के लिए कहा।
एडल डिवाइन सोसाइटी ने डयनेस्टिक इंटरनेशनल कंपनी के नाम से निर्माण कार्य के लिए बिजली कनेक्शन लिया था। कंपनी ने साल 2019 कोई बिल नहीं भरा। इस दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये का बिल बकाया हो गया। इसलिए निगम ने कनेक्शन काट दिया। – उर्मिला, कार्यकारी अभियंता, ग्रेटर फरीदाबाद- बिजली निगम





