Noida to Faridabad Manjhawali bridge status
ग्रेटर नोएडा की फरीदाबाद से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मंझावली पुल का काम यमुना पर शुरू हुआ
ग्रेटर नोएडा की फरीदाबाद से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मंझावली पुल का काम अब उत्तर प्रदेश की ओर से भी जल्द शुरू होगा। फरीदाबाद के सरकारी विभागों ने धीरे-धीरे अपने प्रॉजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी ने भी अपनी 6 साइटों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इनमें मंझावली पुल के लेकर तिगांव में आईटीआई बिल्डिंग का निर्माण कार्य शामिल है। आने वाले दिनों में विभाग की तरफ से दूसरे प्रॉजेक्ट पर भी काम शुरू करने बात कही जा रही है।
पीडब्ल्यूडी ने 6 साइटों पर काम शुरू कर दिया है। इनमें नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए यमुना नदी पर गांव मंझावली में बन रहा फोर लेन पुल, तिगांव आईटीटाई, फरीदाबाद – तिगांव रोड, मांगर लिंक रोड, बादशाहपुर से दलेलपुर तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य और सेक्टर 8 में 30 जज हाउस का निर्माण कार्य शामिल है। इनमें से मंझावली पुल, आईटीआई बिलडिंग व बादशाहपुर से दलेलपुर तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य की मंजूरी पीडब्ल्यूडी को मिली हुई है। बाकी साइटों पर काम 10 या उससे कम लेबर के साथ काम किया जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है।
हमने 6 प्रॉजेक्ट पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। कुछ अन्य प्रॉजेक्ट्स पर भी जल्द ही काम शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना को लेकर सुरक्षा संबंघी गाइडलाइंस हैं उनका पालन किया जा रहा है। -राहुल सिंह, पीडब्ल्यूडी ईएक्सईएन