Noida Airport: First four kilometer long runway will be built in Jewar Airport
नोएडा एयरपोर्ट : सबसे पहले बनेगा चार किलोमीटर लंबा रनवे, हो गया भूमि पूजन
नोएडा एयरपोर्ट के लिए ज्यूरिख इंटरनेशनल ने कार्य योजना तैयार करते हुए चरणबद्ध तरीके से काम शुरू करने का फैसला किया है। एयरपोर्ट पर सबसे पहले ज्यूरिख की यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईईएपीएल) कंपनी करीब चार किलोमीटर लंबे रनवे का निर्माण करेगी। बृहस्पतिवार को कंपनी के 20 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल साइट पर पहुंचा और भूमि पूजन किया। एयरपोर्ट का विधिवत शिलान्यास प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के हाथों होगा, लेकिन एयरपोर्ट निर्माता कंपनी शिलान्यास और निर्माण कार्य शुरू करने की हालत में जमीन को लाने के लिए जमीन पर साफ-सफाई और समतलीकरण का काम शुरू कर रही है।
3900 मीटर लंबा व 45 मीटर चौड़ाई का होगा रनवे
ज्यूरिख इंटरनेशनल ने नगला छीतर गांव के समीप कार्यस्थल पर भूमि पूजन और विश्वकर्मा की पूजा की। पूजन स्थल पर कंपनी ने साइट मैप लगाते हुए एयरपोर्ट की प्रथम चरण में होने वाले कार्यों का बिंदुवार जानकारी देते हुए नक्शा भी लगाया। साथ ही, प्रथम चरण का काम पूरा होने के बाद बाहर और अंदर से एयरपोर्ट किस तरीके का दिखेगा उसका नक्शा भी लगाया। दोपहर बाद ज्यूरिख कंपनी और स्थानीय अधिकारी दो लग्जरी बसों और 4 कारों में सवार होकर पूजन स्थल पर पहुंचे।
इनमें स्विट्जरलैंड से ज्यूरिख इंटरनेशनल का प्रतिनिधित्व कर रहे निकोलस, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ, प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिनेश जमवाल, किरण जैन आदि शामिल थे। सबसे पहले ज्यूरिख इंटरनेशनल के अधिकारियों ने पूजन स्थल पर लगे दोनों साइड बोर्ड से पर्दा हटाया। फिर सभी अधिकारियों ने पूजा करने के साथ ही नारियल तोड़ा। अधिकारियों ने साइट बोर्ड के सामने खड़े होकर सेल्फी ली। पहले से मौजूद अधिकारियों से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी भी हासिल की। अंत में अधिकारियों ने रनवे के लिए चयनित जमीन का भी दौरा किया।
शुरुआत में होगा एक रनवे तैयार
साइट मैप में 3900 मीटर लंबा व 45 मीटर चौड़ाई के रनवे की जानकारी है। इसके समानांतर इतने ही क्षेत्रफल में टैक्सी डी का भी निर्माण किया जाएगा। सूत्रों की माने तो एयरपोर्ट के लिए मशीन और निर्माण से जुड़ी सामग्री के देश-विदेश से लाने ले जाने में आसानी के लिए सबसे पहले इस रनवे का निर्माण किया जा रहा है।
रन्हेरा पुलिस चौकी के समीप से गुजरेगा रनवे
पहले रनवे को साइट मैप में 10/28 कोड वर्ड दिया गया है। ज्यूरिख इंटरनेशनल के अधिकारियों ने जेवर झाझर मार्ग पर रन्हेरा चौकी से आगे नगला गणेशी गांव को जाने वाले रास्ते पर इस रनवे की जमीन का भी दौरा किया। यह रनवे दयानतपुर खेड़ा गांव के समीप से शुरू होकर नगला गणेशी गांव होकर रन्हेरा गांव के समीप से गुजरता हुआ 4 किलोमीटर की लंबाई में बनेगा।
यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ दयानतपुर के पास होगा मुख्य एंट्री गेट
साइट मैप के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ दयानतपुर के समीप एयरपोर्ट का मुख्य दरवाजा होगा। जेवर झाझर मार्ग को बंद करने के बाद इस मार्ग से भी कनेक्टिविटी रखी जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए एक नई सड़क का निर्माण मुख्य गेट तक किया जाएगा।
पहले चरण के काम को 20 भागों में बांटा
पहले चरण का खाका ज्यूरिख इंटरनेशनल कंपनी ने तैयार कर लिया है। इसके तहत नंबर 1- 4 किलोमीटर लंबा रनवे, नंबर 2- क्षेत्रफल में रनवे की समानांतर टैक्सी डी, नंबर-3 एप्रेन, 4- टर्मिनल बिल्डिंग, 5- एटीसी टावर, 6- आइसोलेशन बे, 7- कार्गो, 8- ईंधन फार्म, 9- जीटीसी 660 चार पहिया और 957 दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, 10- रसोईघर, 11- उपयोगी ब्लॉक पश्चिम, 12 -उपयोगी ब्लॉक पूर्व, 13- सार्वजनिक परिवहन केंद्र, 14- एयरपोर्ट होटल, 15- एनआईए केंद्र, 16- नगरीय विकास, 17- ड्रेनेज सिस्टम, 18- सौर ऊर्जा सिस्टम, 19- हार्वेस्टिंग तालाब, 20- एएसआर सहित 20 भागों में विभाजित किया है। हर हिस्से का काम अलग-अलग किया जाएगा, ताकि काम जल्दी से तैयार हो सके।





