New corona patients found in Bijnor, Total cases are 19
बिजनौर में कोरोना के सात नए मरीज मिले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 19
बिजनौर जनपद में शुक्रवार सात और कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा है। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए प्रशासन ने तीन नए हॉट स्पॉट चिह्नित कर उन्हें सील कर दिया है। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 और 13 हॉट स्पॉट हो गए है। सातों मरीज जमातियों के सम्पर्क में रहे थे और क्वारंटाइन थे। अब इन मरीजों के संपर्क में आए 50 से अधिक लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। अभी 214 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रशासनिक अफसर सील किए गए गांवों में डेरा डाले हुए हैं।
जनपद में शुक्रवार को मिले सात कोरोना पॉजिटिव में एक गांव हर्सवाड़ा, दो मोहल्ला बंजारान नूरपुर, चार मरीज महमूदपुर कामिल नहटौर क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह सभी दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से आए जमातियों के सम्पर्क में थे। पांच कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन और दो संक्रमित क्वारंटाइन सेंटर में थे। नए कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम रात में उन स्थानों पर पहुंच गई, जहां के कोरोना संक्रमित रहने वाले थे। इन स्थानों को सैनिटाइज कराने के बाद उन्हें बैरियर लगाकर सील कर दिया गया। सील स्थानों पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। स
भी संक्रमितों को हल्दौर सीएचसी में आइसोलेट किया गया है। उधर, डीएम रमाकांत पांडेय ने शुक्रवार रात सात कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया सभी मरीजों के गांवों को सील कर दिया है। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी प्रशासन की देखरेख में कराई जाएगी। इन सभी स्थानों को सैनिटाइज कराने के बाद संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। हालातों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक हुई। इसमें कोरोना को लेकर व्यवस्थाएं बनाने के लिए मंथन किया गया। शनिवार को यातायात और सिविल पुलिस ने वाहनों के चालान किए।
एसपी संजीव त्यागी ने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिले में 19 केस पॉजिटिव आने के बाद बाहरी आने-जाने वालों पर सख्त निगरानी की जा रही है। खासकर जिले की सीमाओं पर काफी सतर्कता की जा रही है। आवश्यक व्यक्तियों को बिना एंट्री के प्रवेश नहीं दिय जा रहा है। पुलिस अधिकारी भी लगातार सीमाओं पर बने प्वाइंटों पर निरीक्षण कर रहे हैं। बाहरी लोग अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। इसलिए विशेष तौर पर बॉर्डर पर ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार को पुलिस ने शास्त्री चाौक, सिविल लाइन चौकी समेत शहर में चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने नूरपुर और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। एसपी देहात संजय कुमार ने नहटौर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी संजीव त्यागी पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास खड़े किसानों से मास्क लगाने की हिदायत दी।
नहटौर में तीन ओर कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुशासन हुआ सख्त
ग्राम महमूदपुर कामिल उर्फ नरगदी नवादा में तीन ओर कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या छः हो गई है। एक ही गांव में आधा दर्जन लोग पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस प्रशासन ने गांव में और अधिक सख्ती कर दी है।
रात्रि में ही पुलिस ने संक्रमित पाए गए लोगों को हल्दौर सीएचसी आइसोलेशन में भर्ती किया है।कोरोना संक्रमित लोगों की जांच में आई पहली रिपोर्ट में एक ही परिवार के महिला सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके उपरांत प्रशासन ने गांव का दौरा कर गांव को पूरी तरह सील कर दिया था। जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने भी गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
शुक्रवार की मध्यरात्रि को आए कोरोना संक्रमित नतीजों में जहां जिले भर में 7 पॉजिटिव पाए गए। उनमें से तीन क्षेत्र के गांव महमूदपुर कामिल उर्फ नरगदी नवादा के पूर्व में जुड़े संक्रमित व्यक्तियों के परिवार से ही संबंधित हैं। जिसके उपरांत नहटौर क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 6 हो गई है।लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाईनहटौर। कोरोना संक्रमित लोगों की आधा दर्जन संख्या होने के उपरांत प्रशासन और पुलिस ने अधिक सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।





