New cases of Coronavirus found in Faridabad
नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों सहित शहर में कोरोना जांच शिविरों में 61 नए कोरोना संक्रमित मिले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रेटर फरीदाबाद सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में कोरोना जांच के लिए शिविरों का आयोजन हुआ। सभी जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जांच कराने आने वालों को 20 मिनट में ही रिपोर्ट बनाकर दी गई। 10 जगहों पर आयोजित शिविरों में 61 संक्रमित मिले हैं। इनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। इन सभी को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि सरकार द्वारा अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग रोजाना शहर में कोरोना जांच के लिए शिविर लगा रहा है। रविवार को 1027 सैंपल लिए गए । पुरी प्रणायाम सेक्टर-82 में 126 सैंपल लिए गए। इनमें से छह लोग संक्रमित मिले। एसपीएस सोसायटी में लिए गए 199 सैंपल में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। प्रिसेस पार्क सेक्टर-86 में 141 सैंपल में से तीन, सेक्टर-21ए में 78 में से दो, सेक्टर नौ में 100 से सात, अग्रवाल भवन सेक्टर-11 में 223 में से 20, बल्लभगढ़ में 45 में 11, नागरिक अस्पताल की आइडीएसपी लैब से 60 में 11 संक्रमित मिले। इसके अलावा छायसां से 55 सैंपल लिए गए, जबकि इनमें कोई संक्रमित नहीं मिला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि 1027 सैंपल में से 61 संक्रमित मिले हैं।
कोरोना के 110 नए मामले, 85 हुए स्वस्थ
फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ना जारी है। रविवार को जिले में कोरोना के 110 नए मामले आए हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है, जबकि 85 लोग कोरोना के संक्रमण चक्र को तोड़ने में कामयाब रहे। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6572 हो गई है और ठीक होने वालों की संख्या 5143 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को सूर्या विहार निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसे कोरोना के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 113 तक पहुंच गया है। कोरोना के 110 नए मरीज एसी नगर, खेड़ीकलां, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-16, 23, 19, 15, 35 व तीन और चावला कॉलोनी, तिलपत और अज्जी कॉलोनी से आए हैं। इस समय 1316 सक्रिय केस हैं, जिनमें से 574 अस्पतालों में दाखिल हैं और 742 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अस्पतालों में दाखिल 42 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसमें से 18 वेंटिलेटर पर हैं।
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अभी तक 42635 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से अभी 320 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में कोरोना मरीजों का डबलिग रेट 22.7 दिन बना हुआ है। सोमवार को 320 सैंपल की रिपोर्ट आने की आशंका है। रिकवरी रेट 79.15 फीसद है।





