Nandlal Yadav’s family brutally murder in Prayagraj
प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड, नंदलाल यादव सहित परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या
यूपी में क्या हो रहा है? उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के सामने कानून व्यवस्था की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी मच गई है। हत्यारों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या की है। सूचना मिलने पर पुलिस अफसरों के साथ ही फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को एक बार फिर सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी घटनाएं सामने आ रही है। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यूपी को अपराध मुक्त बनाने का दावा कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
घटना प्रयागराज के मांडा थाना इलाके के आंधी गांव की है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों को हत्यारों ने मौत की नींद सुला दिया। मृतकों में दंपती और उनकी 16 वर्षीय बेटी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, मृतक नंदलाल यादव गांव के बाहर खेत में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था। हालांकि गांव में एक पुराना मकान भी है। जिसमें परिवार के बाकी सदस्य रहते हैं। बुधवार की रात नंदलाल पुत्र जोखू (50) खेत पर रखवाली करने चला गया। जबकि उसकी 45 वर्षीय पत्नी छबीला देवी घर के बाहर दरवाजे पर सो गई, वहीं 16 वर्षीय पुत्री राज दुलारी घर के अंदर सो रही थी।
रात में हत्यारों ने धारदार हथियार से तीनों की गला रेतकर हत्या कर दी। युवती से दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त मिले हैं। मृतक दंपती के दो बेटे और चार बेटियां हैं मारी गई बेटी सबसे छोटी थी।





