Mulayam Singh Yadav family celebrated Holi 2020 together in Saifai
एक मंच पर दिखा मुलायम परिवार, अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल से लिया आशीर्वाद
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के परिवार के लिए इस बार होली अच्छा संदेश लाई है। इस बार सैफई में आयोजित होली मिलन समारोह में मुलायम सिंह का परिवार एक मंच पर दिखाई दिया है।
पिछले काफी समय से नाराज चल रहे शिवपाल ने मंच साझा कर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, सैफई में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने गांव पहुंचकर होली मनाई। इस दौरान पूर्व सांसद तेज प्रताप, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव और प्रधान दर्शन सिंह भी मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव भी मुलायम सिंह की कोठी पर होली खेलने पहुंचे। शिवपाल ने मुलायम के साथ रामगोपाल के भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान अखिलेश यादव ने भी चाचा शिवपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने पिता मुलायम के पैर भी छुए। इस पर मुलायम सिंह ने अखिलेश को गले लगाकर होली की बधाई और आशीर्वाद दिया। इस होली पर पूरा परिवार साथ दिखाई दिया। मुलायम परिवार ने फूलों से होली खेली।
इस दौरान मंच पर अचान शिवपाल सिंह यादव नजर आए. होली पर चाचा-भतीजे की बीच दूरियां कम कर दी. कुछ देर बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव मंच पर आने से लोग की नजरें मंच पर टिक गईं. शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव के पैर छूए. फिर एक साथ सभी मंच पर होली मनाते दिखे.
हमारी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी: शिवपाल
इस दौरान शिवपाल ने कहा कि 2022 के चुनाव में हम सब एक साथ चुनाव लड़ेंगे. सबको इकट्ठा करेंगे और सभी पार्टियां भाजपा को हराने का काम करेंगे. हमारी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी होगी, जिसके साथ हम चुनाव लड़ेंगे.
वहीं अखिलेश यादव ने सबसे पहले सभी लोगो को होली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही कहा कि वर्तमान सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. भाजपा सरकार रामराज्य लाना चाहती है, रामराज्य बिना समाजवाद के नहीं आ सकता है. समाजवादी सरकार सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर विकास करती है, वहीं भाजपा सरकार सिर्फ धर्म की बात करती है. अखिलेश यादव ने शाहीन बाग का नाम लिए बिना कहा कि जब किसी भी आंदोलन में महिलाओं ने भाग लिया है, वह आंदोलन सफल रहा है. सरकार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) वापस लेना पड़ेगा. योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि गाय को माता मानने वाली सरकार गायों को सड़क पर आवारा घूमता हुआ देख रही है.
अखिलेश यादव के भाषण के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ गए. शिवपाल यादव को देखते ही वहां मौजूद लोगों ने अखिलेश और शिवपाल के नारे लगाना शुरू कर दिए. शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसी बीच राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी आ पहुंचे. इसके बाद शिवपाल ने रामगोपाल यादव के पैर छुए.
आजम खान पर बोले अखिलेश…
अखिलेश यादव ने कागज दिखाने पर बोलते हुए कहा कि जब नेता जी के पास ही कागज नहीं है तो हमारे पास कहां होंगे? दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा हुए कहा कि भांग एक हद तक लेना ठीक है इसके बाद अधिक अगर हो गए तो क्या होगा? वहीं आजम खान पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने उनके ऊपर जितने भी मुकदमे लगा दिए हैं, हमें न्यायालय पर भरोसा है, सही निर्णय आएगा लेकिन जिस तरह से उन्हें फंसाया गया है, वह ठीक नहीं है.
मुलायम संग होली मनाने पहुंचे अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज, बोले पहले पोस्टर लगवाए अब हटवा रहे
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई स्थित कोठी परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई। परिसर में बनाए गए मंच से दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को होली मनाने अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे।
करीब दो बजे अखिलेश यादव पत्नी डिंपल और बच्चों के साथ एक्सप्रेसवे के रास्ते कोठी पर पहुंचे। उनके पहुंचने के पहले ही पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और अन्य नेता कोठी पर पहुंच गए थे। करीब साढ़े तीन बजे मुलायम सिंह यादव भी कोठी पर पहुंच गए। होली मनाने के लिए कोठी परिसर में पहली बार मंच बनाया गया।
करीब चार बजे मुलायम, अखिलेश मंच पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को होली की बधाई दी। इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सीएए लागू होने के बाद दुनिया में भारत की सबसे ज्यादा बदनामी हुई। भाजपा को किसी से कोई मतलब नहीं, उन्हें केवल कुर्सी से मतलब है। हम समाजवादियों को इन लोगों से देश व प्रदेश को बचाना है। अखिलेश ने कहा आवारा जानवर सड़कों पर छुट्टा घूम रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा कि उनके बारे में क्या कहें, अभी पोस्टर लगवा रहे थे और अब पोस्टर हटवाने का काम करने वाले हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री गायों की बात करते थे, अब उनके राज में ही गायें मर रही हैं। जो मुख्यमंत्री अपना सबसे प्रिय काम नहीं कर सकता उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हो। योगी आदित्यनाथ सैफई से बहुत चिढ़ते थे, अपने भाषणों में कहते थे वीआईपी जिला सैफई। अब इसी सैफई में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जोड़ने जा रहे हैं। मुलायम सिंह ने भी अपने संबोधन में भाजपा को घेरा।





