Memories of Dhoni and Raina are associated with Nahar Singh Stadium in Faridabad
फरीदाबाद के नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ी है रैना और धौनी की यादें
लंबे-लंबे बालों वाले बल्लेबाज की पहचान लेकर क्रिकेट जगत में पदार्पण करने वाले भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी व सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। इस खबर को सुनकर कई क्रिकेट प्रेमी निराश दिखे। फरीदाबाद के नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम से भी दोनों खिलाड़ियों की यादें जुड़ी हुई है। दोनों खिलाड़ियों ने यहां 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। यह मैच बेहद रोमांचक था।
क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि नाहर सिंह स्टेडियम के मैदान पर 31 मार्च 2006 को खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को छह गेंद शेष रहते ही चार विकेट से हरा कर जीत लिया था। इस मैच में सुरेश रैना ने नाबाद 81 रन की पारी खेल कर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पाया था। रैना ने 89 गेंद में आठ चौके व एक छक्का जड़ा था। वहीं महेंद्र सिंह धौनी ने 38 रन की पारी खेली थी। वह 99 मिनट पर क्रीज पर रहे व 55 गेंद का सामना किया था। वह एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे थे। इस मैच में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 29.5 ओवर में ही 230 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया था।
इसके अलावा भी महेंद्र सिंह धौनी 2003 में इंडियन एयरलाइंस बनाम इंडियन ऑयल के बीच मैच में इस मैदान पर चौके-छक्के लगाते दिखाई दिए थे। यहां के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि नाहर सिंह स्टेडियम में फिर से भारत के दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए दिखें, लेकिन शनिवार को अचानक दोनों खिलाड़ियों ने सन्यास लेने की घोषणा कर इस उम्मीद पर विराम लगा दिया।





