Mega investigation camps will be held every Wednesday
प्रत्येक बुधवार को मेगा जांच शिविर लगेंगे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने व अधिक से अधिक संक्रमितों को ट्रेस (पहचान) करने के लिए जिले में प्रत्येक बुधवार को मेगा जांच शिविर लगाए जाएंगे। इसमें करीब दस हजार सैंपलिंग का टारगेट लिया जाएगा। गैर लक्षण वाले मरीजों की पहचान के लिए शिविर लगाने की योजना लागू होगी। वहीं, पहले मेगा जांच शिविर के दौरान जिले में प्रदेश की सर्वाधिक सैंपलिंग का टारगेट भी हासिल किया है।
डॉक्टरों का कहना है कि गैर लक्षण वाले मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। यह कोरोना विस्तार के मुख्य कारकों में से एक है, ऐसे लोगों से सचेत भी नहीं होते। वहीं वह भी संक्रमित होने की बात से अंजान होते हैं।
ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग कर ऐसे लोगों को ट्रेस करने का टारगेट हर सप्ताह रखा गया है। दो दिन पहले बुधवार को शहर में विभिन्न जगहों पर मेगा जांच शिविर लगाए गए थे। इस दौरान एक दिन में 14 हजार 456 सैंपल लेकर रिकॉर्ड बनाया गया। रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर दोनों तरह की जांच शिविर में शामिल थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप पुनिया ने बताया कि साप्ताहिक मेगा जांच शिविर लगाने की योजना है। गैर लक्षण वाले मरीजों को ट्रेस करने के लिए यह योजना तैयार की गई थी। पहला जांच शिविर काफी सफल रहा।





