Martyr Virendra Yadav will be cremated on Tuesday in his Village Nanamau of Mainpuri
उग्रवादी हमले में शहीद हुए वीरेंद्र यादव का आज होगा अंतिम संस्कार, शहादत पर गांव में हर आंख नम
अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए मैनपुरी के रहने वाले नायब सूबेदार वीरेंद्र यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। शहीद की शहादत पर गांव में हर आंख नम है। सोमवार को शहीद के घर में मातम पसरा रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया।
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में रविवार सुबह तकरीबन 9:40 बजे उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के जवान कुरावली थाना क्षेत्र के गांव नानामऊ निवासी 52 वर्षीय वीरेंद्र यादव शहीद हो गए। परिवार के साथ ही गांव के प्रत्येक व्यक्ति को शहीद के पार्थिव शरीर का इंतजार है।
शहीद के परिजनों ने बताया कि उनकी असम राइफल्स के अफसरों से बातचीत हुई है। पार्थिव शरीर मंगलवार को गांव पहुंचेगा। यहीं राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नानामऊ गांव अपने बेटे की शहादत से गम में डूबा हुआ है। बेटे की शहादत पर परिजनों को गर्व है। शहीद के बड़े पुत्र बबलू यादव ने बताया कि उग्रवादियों ने अचानक हमला घात लगाकर किया था। पिता जी ने उग्रवादियों को करारा जवाब दिया। उनकी शहादत पर हम सभी को गर्व है।
परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र यादव असम राइफल्स में नायब सूबेदार थे। रविवार की सुबह वह अपने साथी के साथ पानी का टैंकर भरवा कर ला रहे थे। रास्ते में 30 से 35 उग्रवादियों ने टैंकर पर हमला बोल दिया। गोली लगने से वीरेंद्र यादव शहीद हो गए। साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।





