Many people died after the boat capsized in the Saryu river in Deoria
देवरिया में सरयू नदी में पलटी नाव, पांच की मौत, सीएम योगी ने किया चार-चार लाख के मुआवजे का एलान
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार की शाम सरयू नदी में नाव पलटने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। करीब 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता का एलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹ 04 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जाए। — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 5, 2020
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद मऊ में नाव पलटने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं तथा इस दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 5, 2020
मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्रामीण अक्सर मईल के तेलिया कला में बाजार करने आते हैं। इन दिनों सरयू नदी में उफान अधिक है। ऐसे में बुधवार की शाम करीब छह बजे मधुबन के चक्की मूसाडोही गांव के करीब 15 ग्रामीण एक डोंगी नाव से बाजार करने आ रहे थे।
नाव बीच नदी में पहुंचकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। ऐसे में नाव समेत सभी सवार पानी में डूब गए। किनारे पर मौजूद कुछ लोगों ने देख कर शोर मचाया।
वहीं सूचना मौके पर पहुंचे मईल के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि तीन बच्चे और दो महिलाओं का शव बरामद हुआ है। करीब 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। गोताखोरों की मदद से गायब लोगों की तलाश की जा रही है।





