Lucknow Nagar Nigam executive team election
लखनऊ नगर निगम: कार्यकारिणी चुनाव में भाजपा व सपा के सभी सदस्यों की निर्विरोध जीत
लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी के लिए भाजपा के चार व सपा के दो सदस्यों ने जीत हासिल की है। भाजपा की ओर से रजनीश कुमार गुप्ता, राम कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र लोधी और साधना वर्मा ने जबकि सपा की तरफ से यावर हुसैन रेशु और तारा चंद रावत ने नामांकन करवाया था। सभी ने निर्विरोध जीत दर्ज की।
बता दें कि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम नहीं दिए थे। ऐसे में छह प्रत्याशी ही चुनाव के लिए खड़े हुए और निर्विरोध जीत हासिल की।
कांग्रेस की तरफ से चुनाव में दावेदारी न करने की वजह उनके पार्षदों का न होना भी है।





