Late Samajwadi Party leader Beni Prasad Verma’s son Dinesh Verma dies due to Covid 19
दिवंगत समाजवादी पार्टी नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा का दिल्ली में निधन, कल आई थी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र दिनेश वर्मा का मंगलवार दोपहर को ओखला के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। इसी साल 27 मार्च को उनके पिता बेनी प्रसाद वर्मा का भी निधन हो गया था।
फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल प्रशासन के अनुसार, वह किडनी और लिवर की बीमारी से ग्रस्त थे। इसके इलाज के लिए तीन दिन पहले यहां भर्ती हुए थे। उन्हें निमोनिया हो गया था। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी दोपहर करीब 12 बजे मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि 28 जून को दिनेश वर्मा को निमोनिया की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनकी कोरोना जांच की गई । 29 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आज 30 जून को दोपहर करीब 12:00 बजे उनका निधन हो गया। अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही उनकी तबीयत काफी खराब थी।





