Kanpur Lucknow Expressway national highway to be declared
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होगा
लखनऊ से कानपुर के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया जाएगा। इस प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राज्य सरकार से मंजूरी मांगी थी, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार कर लिया है।
राज्य सरकार जल्द ही इस बाबत अनापति प्रमाण पत्र (एनओसी) भारत सरकार को भेज देगी। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराने के लिए डीपीआर तैयार कराने का काम मेसर्स इजिस (इंडिया) कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। इस मार्ग इसकी कुल लंबाई 63 किलोमीटर है। इस परियोजना का संरेखण भी तय हो चुका है।





