Jewar Bulandshahr Secunderabad road will be closed from 20 December 2021
जेवर एयरपोर्ट: 20 दिसंबर से बंद होगा जेवर-बुलंदशहर-सिकंद्राबाद राजमार्ग
जेवर-बुलंदशहर राजमार्ग का 4 किमी का हिस्सा एयरपोर्ट के अंदर आने के चलते इसे आम लोगों के लिए 20 दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने यह फैसला लिया है। जिससे जेवर की ओर से बुलंदशहर और सिकंद्रबाद की तरफ आनेजाने वालों के अलावा 12 से अधिक गांवों का जेवर से सीधा संपर्क टूट जाएगा। इस रास्ते का इस्तेमाल करने वालों के लिए कोई नया वैकल्पिक मार्ग फिलहाल बनाए जाने की कोई योजना नहीं है।
एयरपोर्ट बनने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ही इस रोड को बनाएगा। तब तक इस मार्ग का प्रयोग करने वाले वाहन चालक जेवर से जहांगीरपुर झाजर व खुर्जा होते हुए बुलंदशहर व सिकंद्रबाद मेरठ की तरफ जा सकेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 डी अलीगढ़ के हामिदपुर से जेवर, ककोड़ होते हुए बुलंदशहर तक जाने वाले मार्ग का 3.4 किमी का हिस्सा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जाने की वजह से 20 दिसंबर को बंद कर दिया जाएगा।
नियाल ने सभी संबंधित विभागों को पत्र भेजकर इस मार्ग को बंद कराने के लिए लिखा है। लोक निर्माण विभाग ने पत्र प्राप्ति की पुष्टि करते हुए कहा कि 20 दिसंबर से इस मार्ग को बंद करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी जेवर से बुलंदशहर के लिए वैकल्पिक मार्ग के लिए सभी विकल्पों का गहनता से निरीक्षण किया है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार ने बताया कि इस मार्ग को 20 दिसंबर को बंद करने के बाद सभी वाहनों को जेवर के साबौता कट से यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड होते हुए जेवर खुर्जा मार्ग के रास्ते जहांगीरपुर झाजर होकर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
बुलंदशहर सिकंद्राबाद के अलावा जेवर के कई गांव के लोग होंगे प्रभावित
जेवर-बुलंदशहर मार्ग को 20 दिसंबर से बंद करने के बाद बड़े वाहनों को जेवर की तरफ से साबौता कट व बुलंदशहर की तरफ से झाजर में रोक दिया जाएगा। इस दौरान हरियाणा राजस्थान की ओर से बुलंदशहर, सिकंद्राबाद आने जाने वाले वाहनों के अलावा झाजर से जेवर तक इस मार्ग पर पड़ने वाले कलुपूरा, जौनचाना, आकलपुर, बीरमपुर, मुढरह, रन्हेरा, कुरैब आदि गांव के लोगों का भी सीधे जेवर आने जाने का रास्ता बंद हो जाएगा।
बिना वैकल्पिक रास्ता बनाए मार्ग बंद करने की तैयारी
जेवर से बुलंदशहर जाने वाले रास्ते पर इस समय बड़ी संख्या में कामर्शियल वाहन गुजरते हैं। वहीं कई गांव जेवर तहसील मुख्यालय से जुड़े हुए हैं। मार्ग के बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग बनाया जाना बहुत जरूरी था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जेवर से जहांगीरपुर, झांजर होते हुए बड़े वाहनों को निकालने में बड़ी परेशानी होगी।
जेवर-बुलंदशहर मार्ग को 20 नवंबर को बंद किया जाना था। लेकिन एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम की वजह से इसे बंद नहीं किया जा सका। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माणकर्ता कंपनी इस मार्ग को बंद कराना चाहती है। जिसे देखते हुए 20 दिसंबर से मार्ग को बंद कराने का फैसला किया गया है। – शैलेंद्र भाटिया ओएसडी, यीडा एवं नोडल अधिकारी नियाल





