Innocent dies after falling from 12th floor on first birthday
पहले जन्मदिन पर 12वीं मंजिल फ्लैट से गिरकर मासूम की मौत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कासा ग्रीन-1 सोसाइटी में पहले जन्मदिन पर मासूम की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मासूम सीढ़ियों पर लगी ग्रिल में नीचे खाली हिस्से से सीधे बेसमेंट में जा गिरा। अचानक हुए हादसे के बाद जन्मदिन में तैयारी में जुटे परिवार में मातम छा गया। बच्चे की मौत के बाद सोसाइटी के लोग भी स्तब्ध रह गए।
सोसाइटी के टॉवर ए-1 के 12वीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 1206 में प्रापर्टी डीलर सत्येंद्र कसाना सपरिवार रहते हैं। सोमवार को उनके इकलौते बेटे रिवान का पहला जन्मदिन था। शाम के समय सभी लोग जन्मदिन की तैयारी में जुटे थे। इस मौके पर कुछ रिश्तेदार भी आए हुए थे। इसी बीच फ्लैट का खुला दरवाजा देखकर रिवान खेलते हुए घुटने के बल फ्लैट से बाहर चला गया। वह सीढ़ियों पर लगी ग्रिल के नीचे खाली जगह से बेसमेंट में गिर गया। जैसे ही बच्चे के घर में नहीं होने की जानकारी मिली परिवार और रिश्तेदार उसे ढूंढने लगे। इस दौरान बेसमेंट में बच्चे के गिरने की जानकारी मिली।
परिजन रिवान को तुरंत ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित यथार्थ अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच सोसाइटी वासियों ने ही बिसरख कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मासूम की मौत के बाद स्वजन उसका शव लेकर गाजियाबाद स्थित पैतृक आवास पर चले गए। पुलिस ने सोसाइटी में पहुंच कर लोगों के बयान दर्ज किए है। पूछताछ में पता चला है कि मासूम रिवान परिवार की खुशियों का सहारा था। उसकी मौत से स्वजन को सदमा पहुंचा है।
सोसाइटीवासियों ने हादसे की आशंका जता की थी शिकायत
कासा ग्रीन-1 सोसाइटी में करीब 850 फ्लैट हैं। फिलहाल यहां करीब 450 परिवार रहते हैं। सोसाइटीवासियों ने बताया कि सीढ़ियों पर बनी ग्रिल में काफी जगह है। जिसमें से छोटे बच्चों के निकलने का अंदेशा बना रहता है। इसे लेकर पहले भी बिल्डर प्रबंधन को शिकायत दी गई थी लेकिन उसका कोई समाधान नहीं निकाला गया। उन्होंने कहा कि अगर बिल्डर ने उनकी शिकायत का समाधान कर दिया होता तो शायद हादसा नहीं होता।





