India Celebrates 68th Republic Day: Chief Minister Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
ध्वाजारोहण के बाद राज्यपाल ने देश के 68वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देने के साथ ही कहा कि आज के दिन कुछ अच्छा करने का संकल्प लें। राज्यपाल ने कहा सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

देश के 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में विधान भवन के सामने राज्यपाल राम नाईक ने ध्वाजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस के सभी अधिकारीगण मौजूद थे। राज्यपाल राम नाईक ने इससे पहले राजभवन में ध्वजारोहण किया।

देश के 68वें गणतंत्र दिवस पर आज लखनऊ में विधानभवन के सामने से भव्य परेड निकाली गई। परेड में सैना के साथ अर्धसैनिक बल तथा पुलिस की टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट किया। इसके साथ ही सेना के टैंक तथा तोप को भी परेड में शामिल किया गया। प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग की दो दर्जन से अधिक झांकियों के साथ ही स्कूल के बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

विधान सभा के सामने आज परेड की शुरुआत हेलीकाप्टर से फूल बरसाकर की गयी। राज्यपाल की अगवानी सीएम अखिलेश यादव ने की। इसके बाद राज्यपाल ने 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया।





