Illegal mining sand loaded tractor crushed policeman Raghvendra Yadav in Agra
पुलिसकर्मी राघवेंद्र यादव को जान से मारने की कोशिश, खनन माफिया के गुर्गों ने चढ़ाया ट्रैक्टर, हालत गंभीर
- धौलपुर से चंबल की बालू लाते अभुआपुरा में सात ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
- तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा करने पर पुलिस को जाने से मारने की कोशिश
आगरा जिले में बेखौफ हो चुके खनन माफिया के गुर्गों ने मंगलवार को दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। गांव अभुआपुरा के समीप किरावली चौकी के सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे मार डालने की कोशिश की गई।
घटना में सिपाही और एक ग्रामीण घायल हो गया। घायल सिपाही को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सात ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया है। जबकि तीन ट्रॉली लेकर गुर्गे फरार हो गए।
चंबल नदी से अवैध खनन की बालू लेकर धौलपुर से रोजाना ट्रैक्टर-ट्राली गुजरती हैं। मंगलवार को 10 से अधिक ट्राली बालू लेकर जा रही थी, तभी अभुआपुरा रेलवे फाटक संख्या 55 के पास गांववालों ने ट्राली को रोका।
सात ट्रैक्टर-ट्रॉली को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि तीन वाहन लेकर गुर्गे भागने लगे। सूचना पर सिपाही राघवेंद्र यादव ने उनका पीछा किया। इस पर अभुआपुरा तिराहे के समीप गुर्गों ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे सिपाही और एक युवक घायल हो गया।
इसके बाद गुर्गे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं छोड़कर भाग गए। घायल सिपाही को गांववाले ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) किरावली लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर देखकर आगरा रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि पीछा कर रहे सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाया गया है। सिपाही के घायल होने पर इंस्पेक्टर अछनेरा भोलूसिंह भाटी भी पहुंचे। चौकी इंचार्ज किरावली ने बताया कि सिपाही के साथ नहचानी का एक युवक भी घायल हुआ है।
सड़क क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने रोकी थी ट्रॉली
गांव के लोगों ने बताया कि रोजाना अभुआपुरा होते हुए बालू से भरी ट्रॉलियां गुजरती हैं। इससे यहां की सड़क टूट गई है। गड्ढों में तब्दील सड़क से आना-जाना मुश्किल हुआ है। ट्रॉलियों के गुजरने से हादसे का भी भय बना रहता है। इसीलिए बालू भरी ट्रॉलियों को रोककर यहां से आने-जाने के लिए मना किया गया है।





