If fireworks are lit on Diwali strict action will be taken: DCP Faridabad
दिवाली पर पटाखे चलाए तो होगी सख्त कार्रवाई: डीसीपी फरीदाबाद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में दिवाली पर पटाखे जलाने वालों पर पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की विभिन्न टीमें गलियों में गश्त पर रहेंगी जो आतिशबाजी करने वालों पर नजर रखेंगी। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन ने दी।
उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी प्रकार के पटाखे बेचने और जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। दिवाली दीपों का त्योहार है। इस दिन सभी लोग अपने अपने घरों में दीप जलाकर रोशनी करते हैं। फरीदाबाद में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए एनजीटी के आदेश पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा ने एक्शन लेते हुए आदेश जारी किए हैं, जिसके मद्देनजर शहर में किसी भी प्रकार के पटाखे बेचने और जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
आदेश के अनुसार, फरीदाबाद शहर के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लगते हुए और हरियाणा के कई जिलों में भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि जो पुलिस के आदेशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।





