Idea cellular offering free data with movie club application

आइडिया फ्री में दे रहा है इतना डाटा, ऐसे उठाएं फायदा
आइ़़डिया ने जियो सिनेमा और रिंक मूवी को टक्कर देने के लिए आइडिया मूवी क्लब ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए आप 80 टीवी चैनल्स लाइव देख सकते हैं और कुछ फिल्में भी देख सकते हैं। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर के मूवी क्लब के साथ कुछ ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
ऐप के नए यूजर्स को 512 एमबी डाटा मिल रहा है और एक महीने की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। हालांकि 512 एमबी फ्री डाटा आइडिया यूजर्स को ही मिलेगा, दूसरी कंपनियों के यूजर्स को नहीं। नए ऐप यूजर्स के अकाउंट में ऐप डाउनलोड करने के 2 घंटे के बाद फ्री डाटा ऐड कर दिया जाएगा जिसकी वैधता 5 दिनों की होगी।
वहीं कई एंड्रॉयड यूजर्स की शिकायत है कि उन्हें फ्री डाटा नहीं मिल रहा है, जबकि कई यूजर्स का कहना है फ्री डाटा देर से मिल रहा है। कई यूजर्स ने बताया कि आइडिया मूवी क्लब डाउनलोड करने के दो दिन बाद फ्री डाटा मिल रहा है। इस ऐप की सब्सक्रिप्शन फी सबसे कम 5 रुपया एक दिन के लिए है।





