ICSE topper Mayank Yadav wants to become an engineer, son of a conductor
इंजीनियर बनना चाहते आइसीएसई टॉपर मयंक यादव, एक कंडक्टर का बेटा
उत्तर प्रदेश के एटा में आइसीएसई टॉपर मयंक यादव रोडवेज में परिचालक जितेंद्र यादव के बेटे हैं। गणितज्ञ रामानुजम को प्रेरणादायी मानने के साथ वह आइआइटी के जरिए इंजीनियर बनने की तमन्ना लिए हैं।
दूसरे स्थान पर रहे मयंक यादव रुस्तमपुर, कुरावली निवासी कृषक मुनीष यादव के पुत्र हैं, जोकि डाक्टर बन देश की सेवा करना चाहते हैं। वह क्रिकेटर विराट कोहली के फैन हैं। तृतीय स्थान पर रहे आदित्य माथुर भी ग्राम कवार के कृषक जितेंद्र कुमार के बेटे हैं, जिन्होंने एनडीए के जरिए भारतीय सेना में देश की सेवा करने का मन बनाया है।





