Health system demolished in Uttar Pradesh: Badaun MP Dharmendra Yadav
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त: सांसद धर्मेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र तथा बिल्सी के अंतर्गत ग्राम पुठी सराय, उझानी कस्बा, रियोनईया, कटिय्या भगवंती, मिर्जापुर सहोरा मजरा गौसमनगर, नैथूआ तथा बादशाहपुर आदि में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
ग्राम रियोनईया में सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव से भाजपा के नेताओं ने जनता से झूठे वादे कर सरकार तो बना ली है लेकिन प्रदेश की योगी सरकार के पांच माह पूर्ण होने के बावजूद ऐसी कोई जनकल्याणारी योजना नहीं चलाई गई, जिससे आम जनता लाभ उठा सके। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले किसानों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने की बात की गई थी लेकिन अब भाजपा नेताओं की ओर से दुष्प्रचार किया जा रहा है कि 2022 तक प्रत्येक किसान की आय दोगुनी कर दी जाएगी, जबकि सच्चाई यह है कि जब तक समर्थन मूल्य नहीं बढ़ेगा आय भी नहीं बढ़ सकती। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद सैकड़ों फैक्ट्रियां बंद हो गई। परिणामस्वरूप व्यापारी परेशान तथा नौजवान बेरोजगार हो गए।
वायदे की जगह अपना एजेंडा लागू करने में लगी भाजपा : सांसद धर्मेंद्र यादव
सपा के सांसद धर्मेंद्र यादव ने बबराला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठके दौरान केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। जिसमें भाजपा के कई मुद्दों पर तंज कसा है। भाजपा सरकार अपने वायदों को पूरा करने की जगह अपना एजेंटा लागू करने में लगी है। यह प्रदेश के लिए अच्छा नहीं है। सपा कार्यकाल में हुए विकास को लोगों ने याद करना शुरू कर दिया है।
भाजपा अपने वायदों को पूरा करने में फेल साबित हो रही है। सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने जनता से झूठ बोलकर व मीठी बातें करके सरकार तो बना ली है। परंतु चुनाव से पहले किया गए वादों में से किसी को पूरा करने में सरकार फेल साबित हो रही है। प्रदेश भर की स्वास्थ्य सेवाएं पुरी तरह से ठप हो चुकी हैं। एंबूलेंस ईंधन के अभाव में खड़ी हो गई। किसानों के कर्ज माफी का मुद्दा पूरी तरह चुनावी जुमला निकला। प्रदेश के किसान, व्यापारियों, नौजवान का हर वर्ग बुरी तरह से त्रस्त है और आने वाले समय मे भाजपा नेताओं द्वारा किए गए धोखे का हर संभव जवाब देने के लिये तैयार हैं।
बिना हंगामा निपटी जिला पंचायत बोर्ड बैठक, कई प्रस्ताव पास
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक बृहस्पतिवार को शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत में पंडित गोविंद बल्लभ पंत सभागार में हुई बैठक में पदेन सदस्य सांसद धर्मेंद्र यादव और सहसवान विधायक ओमकार सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में 12 पदेन और 29 निर्वाचित सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में बोर्ड ने वर्ष 2017-18 के लिए कई प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है। पर्यवेक्षक के रूप में एडीएम प्रशासन एके श्रीवास्तव बैठक में रहे।
बैठक में गड्डा मुक्त सड़क योजना के तहत 2.60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया। इसे सदन ने पास कर दिया। इसके अलावा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से मिलने वाले अनुदान से परिसंपत्तियों के रख-रखाव और नए कार्यों के लिए 25 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया। इसे भी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले 30 जून को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई थी। भाजपाइयों ने आरोप लगाया था कि बैठक को बिना कोरम पूरा किए ही निपटा दिया गया। इस शिकायत पर मंडलायुक्त ने बैठक रद्द कर फिर से बैठक बुलाने का आदेश दिया था। इसके बाद बृहस्पतिवार को बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत के निर्वाचित कुल 51 सदस्यों में से 29 ने हिस्सा लिया। पदेन सदस्यों में सांसद धर्मेंद्र यादव, विधायक ओमकार सिंह समेत 12 ब्लॉक प्रमुख भी शामिल हुए। पदेन और निर्वाचित कुल सदस्यों में से 43 बैठक में मौजूद रहे। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार यादव ने सभी का आभार जताया।





