Haryana Government should ask for details from private school operators
निजी स्कूल संचालकों से ब्यौरा मांगे सरकार – हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस
हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस की तरफ से सरकार से फीस लेने की अनुमति मांगने का आग्रह करने के बाद अभिभावक एकता मंच भी अभिभावकों के पक्ष में खड़ा हो गया है। मंच ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों को फीस लेने की अनुमति न दी जाए। सरकार पहले उनसे 5 साल की आय-व्यय का ब्यौरा मांगे।
मंच ने इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। मंच ने शिक्षा सचिव के उस पत्र के बारे में भी बताया कि जिसमें स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया गया था कि स्कूल प्रबंधक नियमानुसार मासिक आधार पर ही फीस वसूलें।
ऑल इंडिया पैरंट्स असोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि स्कूलों की मनमानी के खिलाफ हाई कोर्ट में भी याचिका दे सकते हैं। मंच के राज्य संरक्षक सुभाष लांबा, जिला अध्यक्ष शिवकुमार जोशी व जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा का कहना है कि अभिभावक पहले से ही मंदी के शिकार हैं।
उधर, ग्रेटर फरीदाबाद के एक नामचीन स्कूल की ओर से अभिभावकों के पास फीस जमा कराने के मेसेज पहुंच रहे हैं। हैरानी की बात है कि स्कूल ने ट्यूशन फीस के अलावा दो महीने की ट्रांसपोर्ट फीस भी मांगी है।





