Haryana contractor shot dead in Govardhan Mathura
मथुरा: 10 दिन में हत्या की तीसरी वारदात, घर में घुसकर हरियाणा के ठेकेदार को गोलियों से भूना
मथुरा जिले में अपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं। एक के बाद एक हो रही वारदात से जहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं लोगों में भी दहशत है। बिजली विभाग के अवर अभियंता और सराफ की हत्या के 10 भी दिन नहीं बीते थे कि हत्या की एक और वारदात से सनसनी फैल गई।
गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव जतीपुरा में हरियाणा के रहने वाले 45 वर्षीय ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह ठेकेदार का शव मकान में पड़ा मिला। उसको चार गोलियां मारी गई हैं। सूचना पर फोर्स के साथ पुलिस अफसर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल पर छानबीन की।
पुलिस के अनुसार शिवकुमार काले (45) मकान बनवाने का ठेका लेते थे। वो गांव नानहेड़ी, थाना गन्नौर जिला सोनीपत के रहने वाला था। वो चार महीने से जतीपुरा के जाट चौपाल के समीप कोली मोहल्ला में दिल्ली निवासी सुशील वायती के मकान में अकेला ही किराए पर रह रहा था।
मकान के अंदर पड़ा मिला शव
गिरिराज जी परिक्रमा दण्डवती शिला के समीप उसका बिल्डिंग का काम चल रहा था। रविवार की रात शिवकुमार अपने कमरे में आकर सो गया। रविवार की सुबह पड़ोसी अनुज शुक्ला ने दूसरे घर से पानी की मोटर चलाने की आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला।
इस पर उसने नीचे आकर देखा तो कमरे का गेट खुला पड़ा था। चारपाई शिवकुमार का शव था। कम्बल उठाकर देखा तो उसे पता चला। उसने इसकी सूचना गांव के प्रधान प्रतिनिधि सत्तो ठाकुर को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची। फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया।
पुलिस ने गहनता से घटनास्थल पर छानबीन की। एसपी क्राइम राधेश्याम राय ने बताया कि तीन गोलियां मारकर ठेकेदार की हत्या की गई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दी है। हत्या के आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि जमुनापार क्षेत्र में 16 जनवरी की रात लुटेरों ने बिजली विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार की हत्या कर दी थी। इसके बाद 21 जनवरी की शाम सराफ मनोज को गोली मार दी गई थी। घायल मनोज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी बीच यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी लूट की दो वारदात हुई थीं।





