Haryana Abhibhavak Ekta Manch
हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने स्कूल खोले जाने का किया विरोध
हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने प्रदेश सरकार के 16 अगस्त से स्कूल खोलने जाने के फैसले पर आपत्ति जताई है। शिक्षामंत्री ने 16 अगस्त से प्रयोग के तौर पर दसवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल बुलाकर पढ़ाई शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।
अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि लाकडाउन अवधि से ही अध्यापक बच्चों को आनलाइन माध्यमों से शिक्षा दे रहे हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल बनाने का फैसला उन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे में डाल सकता है। सरकारी विद्यालयों में पहले से ही संसाधनों की कमी है। इसके अलावा छात्रों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कोई विशेष इंतजाम भी नहीं किए गए हैं। केंद्र सरकार ने भी 31 अगस्त तक सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। प्रदेश सरकार को स्कूलों को खोलने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।





