Gorakhpur: BJP MP Kamlesh Paswan not allowed to enter village
गोरखपुर: भाजपा सांसद कमलेश पासवान को गांव में घुसने की नहीं मिली इजाजत, ग्रामीणों ने रोका रास्ता
गोरखपुर में राप्ती, रोहिन और घाघरा नदियों के साथ ही गोर्रा और आमी नदी भी अपना कहर बरपा रही है। फिलहाल नदियों का जलस्तर कम हो रहा है। इसके बावजूद जिले में अब तक करीब 400 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।
गोरखपुर जिले के बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान सोमवार को बाढ़ प्रभावित गांव राजधानी पहुंचे। उनको देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए। वापस जाओ के नारे लगाने लगे। नाराज ग्रामीणों ने सांसद को आगे जाने ही नहीं दिया। हालांकि, इस बीच ग्रामीणों को कुछ लोगों ने समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और सांसद का विरोध करते रहे। लिहाजा सांसद को लौटना पड़ा। ग्रामीणों द्वारा विरोध का यह वीडियो गोरखपुर में तेजी से वायरल हो रहा है।
इसके बाद सांसद ने स्टीमर द्वारा एनडीआरएफ व राजस्व की टीम के साथ मैरुण्ड ग्राम सिलहटा मुंडेरा, जयरामकोल, भरोहिया, साधना, बसुही गोरसैरा आदि ग्राम सभाओं का भ्रमण कर पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री राहत किट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ से पीड़ित किसी भी परिवार को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई परेशानी होती है तो हमें अवश्य बताएं उसका समाधान किया जाएगा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी चौरीचौरा अनुपम मिश्रा, तहसीलदार, पूर्व प्रमुख आनंद शाही, रामअवध प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य समरजीत पासवान, उपेंद्र पासवान, अरविंद पासवान प्रधान, डॉ राममिलन प्रजापति, सतेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुग्रीव तिवारी, लाल साहब, रविंद्र पासवान, तूफानी पासवान व एनडीआरएफ टीम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।





