Gangster arrested from Greater Faridabad
यूपी में 80 लाख रुपये की लूट का आरोपित ग्रेटर फरीदाबाद से गिरफ्तार
साल 2009 में यूपी के थाना दनकौर क्षेत्र में 80 लाख रुपये की लूट के आरोपित को क्राइम ब्रांच ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-85 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गांव नचौली निवासी निशांत उर्फ लाला के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि निशांत ने साल 2009 में अपने साथियों के साथ यूपी के थाना दनकौर में 80 लाख रुपये की लूट की थी। इस मुकदमे में आरोपित गिरफ्तार हो गया था। इसके बाद जमानत पर बाहर आने के बाद फरार हो गया। पिछले छह-सात साल से वह फरार चल रहा था।
पुलिस ने बताया है कि आरोपित निशांत जेल में बंद कुछ गैंगस्टर के लिए काम करता है। फरीदाबाद में आरोपित के खिलाफ साल 2008 में भूपानी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसने साल 2008 में अपने साथी निदर के साथ मिलकर उसके जीजा की हत्या की थी। आरोपित की गिरफ्तारी के संबंध में यूपी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। यूपी पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी।





