Four new Covid 19 cases in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 144
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के चार नए मामलों की पुष्टि की है। एक गर्भवती सहित दो सब्जी मंडी संबंधी व एक अन्य मामला ओल्ड फरीदाबाद स्थित बाड़ मोहल्ले से जुड़ा है। कुल संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से 144 लोग अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोविड-19 को मात देकर घर पर संक्रमण का उपचार करा रहे दो संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को पर्वतीय कॉलोनी निवासी गर्भवती महिला में संक्रमण की पुष्टि की है। संक्रमित मिली 35 वर्षीय महिला की नियमित जांच में कोविड-19 का पता चला। डबुआ सब्जी मंडी से संबंधित 26 वर्षीय व 29 वर्षीय दो युवक भी संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण का चौथा मामला ओल्ड फरीदाबाद स्थित बाड़ मोहल्ले से संबंधित है। इस इलाके की 45 वर्षीय महिला कोविड-19 पॉजिटिव मिली है। पिछले दिनों बाड़ मोहल्ले में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी। इस मृतक व्यक्ति से महिला का संपर्क बताया जा रहा है। शनिवार को दो मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि भी स्वास्थ्य विभाग ने की है। इन दोनों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था।
कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि शनिवार सुबह चार नए मामलों की पुष्टि हुई। शाम तक कोई नया मामला स्वास्थ्य विभाग की नजर में नहीं आया। डॉ. रामभगत ने बताया कि शनिवार शाम तक जिले में संक्रमितों की संख्या 144 हो चुकी है। इनमें से 77 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि पांच जिंदगी की जंग हार चुके हैं। फिलहाल 62 लोग उपचाराधीन हैं। जिले में अभी तक 6673 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। इसमें से 5845 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है, अभी 684 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
बल्लभगढ़ मंडी में संक्रमण की गुंजाइश कई गुना बढ़ी
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद फरीदाबाद शहर में केवल बल्लभगढ़ मंडी खुली हुई है। ऐसे में यहां के आढ़तियों की चांदी हो गई है। व्यापारियों की कमाई कई गुना बढ़ गई है। इसके साथ ही संक्रमण की गुंजाइश भी कई गुना बढ़ गई है।
मंडी में लगने वाली भीड़ के बारे में मार्केट कमेटी के अधिकारी पहले ही प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मंडी में इन दिनों आढ़तियों की लॉटरी निकल आई है। किसान अपना सारा माल यहीं खपा रहे हैं। ऐसे में आढ़त की कटौती व पल्लेदारी के नाम पर जमकर कमाई हो रही है। कमाई ज्यादा होने के कारण व्यापारी तय समय से पहले ही दुकान शुरू कर देते हैं। समय सीमा खत्म होने के बाद तक भी दुकानदारी जारी रहती है। इन पर मार्केट कमेटी का कोई अंकुश नहीं है।
मार्केट कमेटी सिर्फ चालान काटकर दंडित कर सकता है। ऐसे में कमाई के एवज में चालान बेहद कम है, इसलिए व्यापारी आसानी से चालान कटवा रहे हैं। इन्हें मार्केट कमेटी समझाने का प्रयास भी कर रही है कि ज्यादा लालच के चक्कर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन इसका परिणाम शून्य नजर आ रहा है। मार्केट कमेटी के सचिव ऋषि कुमार ने बताया कि रोज आठ से दस चालान काटे जा रहे हैं। इसके बाद भी व्यापारी मानने को तैयार नहीं हैं।





