Four new Corona positive cases found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 185
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को जिले में चार नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 185 हो गई है। वहीं, कोरोना से 112 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने एनआईटी -4 स्थित आदर्श कालोनी निवासी 31 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। संक्रमित हाल ही में यूपी के जेवर से वापस लौटा है। सेक्टर-7 के नजदीक स्थित इंदिरा नगर निवासी 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह महिला किडनी संबंधित बीमारी से ग्रस्त है। विभाग ने सेक्टर 16 निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। दिल्ली स्थित राजीव गांधी में संक्रमित का उपचार जारी है। एनआईटी-1 निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को भी कोरोना संक्रमित बताया गया है। संक्रमित हाल ही में मुंबई से लौटा है। संक्रमित का उपचार होम आइसोलेशन में जारी है। इसके साथ ही शुक्रवार को 20 लोग स्वस्थ हुए।
कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि शुक्रवार को चार नए मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 185 संक्रमितों में से 112 स्वस्थ हो चुके हैं। 63 अस्पताल में उपचाराधीन हैं, चार संक्रमितों का उपचार होम आइसोलेशन में जारी है। फिलहाल 728 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
कोरोना संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए।
तीन संक्रमित गलत पता और नंबर लिखाकर हुए लापता
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका पर एक महिला समेत तीन लोग फरीदाबाद के बीके अस्पताल में टेस्ट कराने पहुंचे और अपना पता एवं मोबाइल नंबर गलत लिखवा दिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद जब उन्हें होम क्वारंटीन करने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम दिए हुए पते पर पहुंची तो वह तीनों नहीं मिले। मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो वह नंबर भी किसी दूसरे को मिल रहा था। इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बीके सिविल अस्पताल में संतोष कुमार, फाहिम और सूरज ने कोरोना टेस्ट कराया था। दो दिन बाद जब रिपोर्ट आई तो तीनों संक्रमित पाए गए। उनको शायद पहले से ही कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका थी। यही कारण था कि तीनों ने अपना पता गलत दर्ज कराया। इनमें संतोष कुमार ने खुद को गोंछी गांव निवासी, फाहिम ने पर्वतीय कालोनी की रहने वाली और सूरज ने एसी नगर का पता स्वास्थ्य विभाग में लिखवाया। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी गलत दिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों के नाम से वहां कोई नहीं रहता। जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र कुमार का कहना है कि तीनों ने जो मोबाइल नंबर लिखवाया है। वह भी गलत है। एसजीएम नगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।





