Foundation stone of Noida Airport may be laid in Navratri
नवरात्र में हो सकता है नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास
नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास नवरात्र में करने की तैयारी है। 20 सितंबर से श्राद्ध शुरू होने हैं। ऐसे में 7 अक्तूबर से शुरू होने वाली नवरात्र के दौरान नोएडा एयरपोर्ट के शिलान्यास की संभावना जताई जा रही है। तिथि 14 अक्तूबर रामनवमी की भी हो सकती है। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से ही शिलान्यास की तिथि घोषित की जाएगी।
जेवर बांगर में एयरपोर्ट के लिए भूमि देने वाले किसानों का विस्थापन का कार्य पूरा होने के बाद भूमि के समतलीकरण और चारदीवारी का निर्माण कार्य शुुरू हो चुका है। इस काम की शुरुआत नारियल फोड़कर की गई थी। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही एयरपोर्ट का शिलान्यास करना चाहती है।
शिलान्यास से पूर्व की लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो गईं हैं। अब केंद्र सरकार की अनुमति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम तय होने के बाद समारोह का आयोजन किया जाना है। शिलान्यास समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए इसकी जिम्मेदारी इवेंट कंपनी को दी जानी है। नवरात्र किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं। ऐसे में इसी समय शिलान्यास की संभावना है।





