Former Samajwadi Party Minister Parasnath Yadav passes away
जौनपुर जिले के दिग्गज समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव का निधन
जौनपुर जिले के दिग्गज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और जौनपुर (Jaunpur) के मल्हनी सीट से विधायक पारसनाथ यादव (Parasnath Yadav) का शुक्रवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जौनपुर शहर स्थित आवास पर उन्होंने पौने 1 बजे अंतिम सांस ली. 71 वर्षीया पारसनाथ यादव कैंसर समेत कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. मौजूदा समय में वह मल्हनी विधानसभा से विधायक थे. उनके निधन से जिले में शोक की लहर है. बड़ी संख्या में सपा व अन्य दलों के लोग उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं.
दो बार सांसद और सात बार विधायक रहे
गौरतलब है कि पारसनाथ यादव सपा के दिग्गज नेताओं में शुमार थे, वे 3 बार मंत्री, दो बार सांसद और सात बार विधायक रहे. परिवार में तीन पुत्र हैं. उनका इलाज मेदंता में चल रहा था.
समाजवादी पार्टी में शोक की लहर
पारसनाथ यादव के निधन की खबर मिलते ही सपा में शोक की लहर दौड़ गई. कई सपा नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने लिखा, “पारस नाथ यादव जी के निधन पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.” उधर सैयद अब्बास अली जैदी लिखा, ” समाजवादी आंदोलन के वरिष्ठ नेता , हम सब के आदरणीय पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री आदरणीय पारसनाथ यादव जी के निधन से हम सबने एक सरपरस्त , एक संघर्शील नेता और एक बेहतरीन वक्ता खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.”





