Former CM Akhilesh Yadav gave laptop to disabled girl

आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिर से दिल को हिला डाला
वो लड़की लखनऊ पहुँचती है और समाजवादी पार्टी कार्यालय जाकर कहती है कि #भैया मैंने इंटर पास कर लिया है, ये वाली सरकार लैपटॉप नहीं दे रही है, सनद रहे रक्षाबंधन निकट है।
दिल पर छु गयी कल एक लड़की पहुंची अखिलेश जी के पास और कहती है मे 12 पास हूँ पर मुझे लैपटॉप नहीं मिला और मुझे लैपटॉप की जरूरत है मुझे लैपटॉप चाहिये।

अखिलेश जी ने तुरंत अपने पास से एक लैपटॉप मंगवाया और उसे कहाँ बहन ये लो ये तुम्हारा रक्षा बंधन का तोहफा है।।।।मेरी तरफ से ।।।।।
तो लड़की के #भैया अखिलेश जी बोले कि लैपटॉप आपका भाई देगा और तुरंत ही अपने खाते से पैसा निकलवाकर #लैपटॉप दे दिया।
भैया कौन हैं पता है! ये हैं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
सच में मन गदगद हो गया।