Five new Covid 19 positive cases found in Kannauj Uttar Pradesh
मुंबई से कन्नौज आए पांच और युवक कोरोना पॉजिटिव
मुंबई से आए पांच और युवकों में कोरोना संक्रमण मिला है। इनमें से चार छिबरामऊ के किदवईनगर निवासी हैं, जबकि एक उमर्दा के गुरौली गांव का है। सभी को लेवल-1 हॉस्पिटल सीएचसी तिर्वा में भर्ती कराया गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है। इसमें सात लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 30 से अधिक लोगों को हाई रिस्क क्वारंटीन में रखा गया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉ. कमलचंद्र रॉय ने बताया कि छिबरामऊ के मोहल्ला ऊंचा बिरतिया में दो दिन पहले एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसके साथ टेंपो से किदवईनगर मोहल्ले के चार और युवक आए थे। इन सभी युवकों का सैंपल जांच के लिए किग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया था। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव निकले हैं। वहीं, मुंबई से ही लौटे उमर्दा ब्लॉक के गुरौली गांव निवासी युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि छिबरामऊ के किदवईनगर मोहल्ले को पहले ही हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था। अब उमर्दा ब्लाक के मलगईं, दौलतपुर के साथ-साथ गुरौली गांव को हॉटस्पॉट किया गया है। गुरौली निवासी संक्रमित के स्वजनों को घर में क्वारंटाइन किया गया है। परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
कन्नौज जनपद की स्थिति
अब तक मिले कुल संक्रमित- 19
अब तक ठीक हुए- 7
एक्टिव केस- 12
ये बने हॉटस्पॉट
-कन्नौज शहर का मोहल्ला शेखपुरा
-सदर तहसील का गांव कुम्हारनपुरवा
-उमर्दा ब्लाक का गांव मलगई
-उमर्दा ब्लाक का गांव दौलतपुर
-उमर्दा ब्लाक का गांव गुरौली
-गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का गांव डुड़वा बुजुर्ग
-छिबरामऊ नगर का मोहल्ला सैय्यदबाड़ा
-छिबरामऊ नगर का मोहल्ला बिरतिया
-छिबरामऊ नगर का मोहल्ला किदवईनगर





