Fire in Palm Residency flat due to short circuit
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित पाम रेजीडेंसी के फ्लैट में लगी आग, दिवाली पर पूजा के लिए मंदिर गया था परिवार
दिवाली पर ग्रेटर फरीदाबाद स्थित पाम रेजीडेंसी के 18वें फ्लोर पर आग लग गई। फ्लैट मालिक ने बिल्डर के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दी है। मालिक के मुताबिक घर में रखा सारा सामान जल गया है। पाम रेजीडेंसी के 18वें फ्लोर पर रहने वाले मनोज कुमार ने थाना बीपीटीपी में शिकायत दी है कि दिवाली के दिन पत्नी के साथ दिया रखने मंदिर गए थे। इसी बीच उन्हें पता चला कि फ्लैट में आग लग गई है। जब वह वापस आए तो फ्लैट से धुआं निकल रहा था। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और खुद भी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
थाना बीपीटीपी टीम प्रभारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। इमारत ऊंची होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ा। सोसायटी के फायर सिस्टम और अन्य साधनों से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। तब तक फ्लैट का सारा सामान जल चुका था। गनीमत रही कि आग दूसरे फ्लैटों में नहीं जा सकी। उन्होंने बताया कि फ्लैट मालिक ने बिल्डर के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। घर में हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है।
नहीं बजा फायर अलार्म, हाइड्रोलिक सीढ़ी नहीं होने से हुई परेशानी
सोसाइटी निवासी किरण ने बताया कि आग लगने पर फायर आलर्म नहीं बजा। आग बुझाने के लिए प्लैट के अंदर लगे स्प्रिंकलर में पानी की सप्लाई नहीं हुई। इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन फ्लैट पूरी तरह से जल गया। सोसाइटी निवासियों ने बताया कि गांव बड़ोली के अमित व उसके दोस्तों के द्वारा आग पर सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग आसपास के फ्लैट को चपेट में ले सकती थी। वहीं विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) सतिंदर एस दुग्गल ने बताया कि सोसाइटी में अगर इस प्रकार की कोई घटना होती है तो उसके लिए हाइड्रोलिक सीढ़ी नहीं है। सोसाइटी में पहले से ही इसका इंतजाम किया जाना चाहिए।





