FIR against SRS Group in Faridabad
एसआरएस ग्रुप के खिलाफ एक और मामला दर्ज
रियल एस्टेट, ज्वैलरी, सिनेमा जैसे कारोबार से जुड़ी एसआरएस ग्रुप के खिलाफ मोटे मुनाफे का लालच देकर निवेशकों से रुपये हड़पने का एक और मामला मंगलवार शाम को सेक्टर-31 थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला सेक्टर-9 निवासी धर्मचंद गुप्ता ने दर्ज कराया। निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में एसआरएस ग्रुप के खिलाफ पहले ही सौ से अधिक मामले दर्ज हैं।
धर्मचंद गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल ने अपने कारोबारी साथियों, गांव मेवला महाराजपुर निवासी विजयपाल भाटी, गांव फिरोजपुर कलां निवासी कुलदीप सिंह, गांव भतौला निवासी सागर, गांव तिगांव निवासी धर्मराज, सेक्टर-30 निवासी धर्मपाल और नानक चंद तायल के माध्यम से उन्हें मोटे मुनाफे का लालच देकर एसआरएस ग्रुप में लाखों रुपये निवेश करा लिए। कुछ समय तक ये लोग धर्मचंद गुप्ता को मुनाफे के रूप में रकम का भुगतान करते रहे। बाद में इन्होंने भुगतान करना बंद कर दिया। धर्मचंद गुप्ता ने अपनी रकम वापस मांगी तो वह देने से इंकार कर दिया।
अब उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल व उसके कारोबारी सहयोगी धोखाधड़ी के मामले में 2017 से जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच सीबीआई व आयकर विभाग भी कर रही है।





