Film city Noida news
अगले माह जारी होगी फिल्म सिटी की निविदा
ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने जा रही फिल्म सिटी की निविदा अगले माह जारी हो जाएगी। फिल्म सिटी का विकास तीन चरणों में होगा। यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी की निविदा का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
फिल्म सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने वाली एजेंसी कोल्डवेल बैंकर्स रिचर्ड एलिस (सीबीआरई) साउथ एशिया प्रा. लि. ने बुधवार को प्राधिकरण कार्यालय में फिल्म सिटी के वित्तीय पहलुओं पर प्रस्तुतिकरण दिया। फिल्म सिटी को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा।
फिल्म सिटी यीडा सिटी के सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ में तीन चरण में विकसित होगी। पहला चरण 376 एकड़ का होगा, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ पूरा हो जाएगा। 2023-24 से यहां फिल्म निर्माण शुरू हो जाएगा। दूसरा चरण तीन सौ एकड़ व तीसरा और अंतिम चरण 324 एकड़ का होगा।
पहले चरण में फिल्म स्टूडियो के अलावा शूटिग के लिए बाहरी लोकेशन, फिल्म इंस्टीट्यूट, विला, 120 एकड़ में एम्यूजमेंट पार्क, होटल आदि बनाए जाएंगे। विकासकर्ता के चरण के लिए वैश्विक निविदा निकाली जाएंगी। फिल्म सिटी के विकास पर आने वाली लागत की भरपाई के लिए विकासकर्ता को व्यावसायिक गतिविधि होटल, मॉल आदि की अनुमति दी जाएगी।
प्रदेश सरकार की योजना इसे देश की सबसे उम्दा फिल्म सिटी बनाने की है, जहां फिल्म निर्माण के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध हों। प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक सभी कार्यों के लिए सुविधा उपलब्ध होंगी। वर्जन..
फिल्म सिटी के पहले चरण के लिए अगले माह निविदा निकालने की योजना है। शासन को इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। – डॉ.अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण





