Farmers upst for fertilizer in Badaun
उत्तर प्रदेश के योगी राज में बदायूं में समितियों पर धक्के खाने के बाद भी किसानों को नहीं मिल रही खाद
किसानों को खाद वितरण समितियों पर धक्के खाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। प्रशासन ने रबी का सीजन शुरू होने से पहले ही दावा किया था कि भरपूर मात्रा में खाद मंगवा ली गई है, लेकिन ऐन वक्त पर किसानों को खाद मुहैया नहीं कराई जा रही है। किसान खाद समितियों पर खाद लेने जाता है तो वहां पर खाद न होने की बात कहकर किसानों को टहलाया जा रहा है। किसान अगर जिद करते हैं तो कर्मचारी उनसे लाइन में लगकर खाद आने का इंतजार करने को कहते हैं। किसान लाइन में लगने के बाद खाद का इंतजार करता है तो सुबह से लेकर शाम तक उसको खाद नहीं दी जाती। मौजूदा हालातों को देखते हुए किसानों का कहना है कि किसानों को बंटने आई यूरिया और डीएपी पर खाद माफिया सेंध लगा चुके हैं। माफिया अपने गोदाम पहले ही भर चुके हैं ताकि मनमाने तरीके से रेट वसूलकर वह किसानों को लूट सकें।
परिचर्चा
हमारे क्षेत्र में मलगांव और घटपुरी पर साधन सहकारी समिति है, लेकिन वहां कभी भी समय पर यूरिया खाद और बीज उपलब्ध नहीं हो पाता है। किसान मजबूरी में किसान ब्लैक में खाद खरीद रहा है। – भूदेव
मंहगाई के चलते बीज और खाद खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। सरकार से उम्मीद रहती है कि निर्धारित रेटों पर उनको बीज और खाद मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होता। माफिया पहले ही किसानों का हक डकार जाते हैं। – जितेंद्र सिंह
यूरिया और डीएपी के लिए इस वक्त मारामारी चल रही है। किसान को बेहद जरूरत है इस बात का पता प्रशासन को है, इसके बाद भी समितियों पर बीज और खाद नहीं मिल पा रहा है। इससे किसान काफी परेशान है। – अरविद कुमार
हमारे क्षेत्र की साधन सहकारी समिति बरातेगदार में गेहूं की बोवाई के समय डीएपी नहीं मिल सकी। अब यूरिया का भी टोटा है। प्रशासन दावा तो करता है, लेकिन किसानों को बीज और खाद मुहैया नहीं करा पाता। – अमित पटेल वर्जन ..
सभी समितियों पर खाद मौजूद है। किसानों को कोई दिक्कत नहीं हो पा रही है। हम खुद रोजाना सभी समितियों की मॉनीटरिग कर रहे हैं। कहीं पर अगर कोई समस्या आ रही है तो वह सूचना दे तुरंत कार्रवाई की जाएगी। – विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी





