Faridabad to Noida by Kalindi Kunj road connection closed due to protest
फरीदाबाद से नोएडा वाया कालिंदी कुंज टूटा संपर्क
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व पुलिस के बीच विवाद के बाद फरीदाबाद से यूपी व दिल्ली के कुछ हिस्सों से सड़क संपर्क टूट गया है। नोएडा व फरीदाबाद को जोड़ने वाला सरिता विहार, कालिंदी-कुंज मार्ग बीते पांच दिनों से बंद है। इस मार्ग के बंद होने से नोएडा, ओखला व फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले नौकरीपेशा लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। नौकरीपेशा लोगों को नोएडा से ओखला औद्योगिक क्षेत्र पहुंचने के लिए रजनीगंधा चौक से डीएनडी फ्लाईओवर से वाया महारानी बाग-आश्रम होकर मथुरा रोड से होकर सरिता विहार आना पड़ रहा है। इसमें करीब डेढ़ से दो घंटे का समय अतिरिक्त लग रहा है। इसके अलावा जसौला, शाहीन बाग, बटला हाउस, जामिया नगर से भी फरीदाबाद आने वाले लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा व नोएडा फेस-दो से सड़क संपर्क टूटा
फरीदाबाद समेत दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा फेस-दो व गाजियाबाद की तरफ जाने वाले बसों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं। बदरपुर बॉर्डर से नोएडा सेक्टर-37, नोएडा फेस-दो व नोएडा से महरौली टर्मिनल की तरफ जाने वाली बसों को डीएनडी, महारानी बाग का चक्कर काटना पड़ रहा है।
सरिता विहार-कालिंदी कुंज मार्ग पर बेरिकेड लगा कर पुलिस मुस्तैद:
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विवि में विद्यार्थियों और पुलिस के बीच विवाद का असर दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। दिल्ली के अंदरूनी हिस्सों में इस छिटपुट घटनाओं को देखते हुए सरिता विहार-नोएडा वाया कालिंदी कुंज मार्ग को बैरिकेड लगा कर बंद कर दिया गया है। इससे आम नौकरीपेशा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां बैरिकेड लगा कर बंद किए गए हैं मार्ग
कालिंदी कुंज पुलिया, कालिंदी कुंज मोड़, जसौला-शाहीन बाग, सरिता विहार फ्लाईओवर नोएडा कट।