Faridabad to Jewar Airport
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फरीदाबाद शहर की कनेक्टिविटी के प्रयास तेज
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस से करने की योजना है। इसके लिए सर्वे भी हो चुका है। फरीदाबाद में बाईपास को दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बनाया जाएगा। इसलिए बाईपास को 12 लेन करने का काम शुरू हो चुका है।
सेक्टर-64 के सामने बसे चंदावली गांव से सीधी सड़क कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे तक बनाई जाएगी। इसी को आगे यमुना नदी पर पुल बनाकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ले जाने की योजना है। इस कनेक्टिविटी का हिस्सा ताज एक्सप्रेस-वे भी बनेगा। इस तरह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आसपास के जिलों की बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएगी।
फरीदाबाद से सीधी कनेक्टिविटी होने का लाभ पलवल, गुरुग्राम व रेवाड़ी को भी होगा। बता दें इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी प्रदेश सरकार से बातचीत जारी है। जल्द योजना को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। बता दें निर्माणाधीन मंझावली पुल से भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी दिए जाने की योजना है।
31 किलोमीटर बनेगी सड़क
इस योजना के अनुसार कुल 31 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जानी है। इसमे 24 किलोमीटर हरियाणा तो शेष हिस्सा उत्तर प्रदेश में बनेगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से भी बाईपास से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी की योजना बनाई गई है। यह मार्ग आगरा नहर किनारे बसे हुए चंदावली गांव से शुरू होगा। चंदावली गांव के आगे आगरा नहर और फिर बाईपास है। एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी होने का सीधा असर औद्योगिक नगरी के विकास पर भी दिखाई देगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शहर की कनेक्टिविटी की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है। यह कनेक्टिविटी होना बेहद अहम है। इससे कई जिलों के लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। कनेक्टिविटी औद्योगिक नगरी के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उधर, मंझावली पुल का निर्माण पूरा होने के बाद भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होगी। -कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्यमंत्री।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी के लिए सर्वे भी हो चुका है। सेक्टर-64 के सामने से कनेक्टिविटी दी जा सकती है। इस योजना पर मंत्रालय स्तर काम चल रहा है। फिलहाल एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो गया है। मंत्रालय से आदेश आने के बाद कनेक्टिविटी वाली योजना पर भी काम शुरू कर देंगे। -धीरज सिंह, परियोजना प्रबंधक, एनएचएआइ।





