Faridabad increases containment zones to 59 – Yashpal Yadav DC
फरीदाबाद जिले में 41 से बढ़कर 59 हुए कंटेनमेंट जोन – यशपाल यादव
फरीदाबाद जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। प्रशासन ने जिले के कंटनेमेंट जोन में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। संशोधित सूची में कंटेनमेंट जोन की संख्या 41 से बढ़ाकर 59 कर दी गई है। जिलाधीश यशपाल यादव ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतें लागू होंगी।
जिला प्रशासन की ओर से बृहस्पतिवार को जारी नए कंटेनमेंट जोन की सूची में बल्लभगढ़ की पूर्वी चावला कॉलोनी में सरस्वती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के आसपास का इलाका, कॉलोनी स्थित थाने के आसपास का क्षेत्र और गुरुग्राम नहर के साथ के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी तरह सेक्टर-3 हरितमा पब्लिक स्कूल के आसपास, सेक्टर-23 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का क्षेत्र, ऊंचा गांव शाहपुर रोड, सेक्टर-37 के प्लॉट नंबर 1121 से 1137 तक, सूरजकुंड स्थित इबिजा टाउन का टॉवर सी, भूड़ कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद, गौंछी, नेहरू ग्राउंड में खुराना स्टील कटर वाली गली, बाटा फ्लाईओवर के साथ राम नगर, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, 60 फुट रोड, बसेलवा कॉलोनी में दोस्त प्रिंटिंग प्रेस के आसपास का क्षेत्र, बसंतपुर रोड पंचशील कॉलोनी, गांव अजरौंदा में मंडी मार्केट एवं एसडी स्कूल के आसपास का क्षेत्र, गांव महावतपुर, बीपीटीपी पार्क लैंड, सेक्टर-82, फ्रेंडस कॉलोनी में रेलवे लाइन के साथ लगता क्षेत्र व गांव नरियाला को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है।
गौतमबुद्धनगर में 11 नए मामले
गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को 11 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 377 हो गई है। जिले में आज 9 लोगों डिस्चार्ज किया गया है। गौतमबुद्धनगर में अबतक 262 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 110 एक्टिव मामले हैं। कोरोना वायरस से जिले में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली जल बोर्ड की दूसरी मंजिल बंद
दिल्ली जल बोर्ड के तीन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय की दूसरी मंजिल को 30 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।
गाजियाबा में 97 सैंपलों की आई रिपोर्ट, चार मामले पॉजिटिव
गाजियाबाद में बुधवार को 97 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है इनमें से चार मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। एक महिला है, जबकि तीन पुरुष हैं। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 249 हो गई है।
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा जाम
गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर आज तीसरे दिन भी लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और जिनके पास ‘पास’ है, उन्हें आवाजाही की अनुमति है। बता दें कि गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसका दिल्ली से जुड़ाव होने के चलते जिला प्रशासन ने एक बार फिर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया है।
दादरी से बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार दो मजदूरों की मौत
दादरी से बिहार के लिए जाने वाली श्रमिक ट्रेन में सवार होने पर एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर ट्रेन में सवार होने के लिए लाइन में लगा था जिस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





