Famous woman pathologist Doctor Archana died due to corona in Mendata
फरीदाबाद शहर की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डा.अर्चना भाटिया का कोरोना से निधन, मेंदाता में थीं एडमिट
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दीपावली वाले दिन 621 मामले सामने आए थे। पिछले एक सप्ताह में 15 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। हाल यह है कि अब मरीजों का उपचार करने वाले डाक्टर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। दीपावली के मौके पर जहां पूरा शहर इस पर्व की खुशियों में डूबा था, वहीं चिकित्सा क्षेत्र के लिए बुरी खबर आई। यह बुरी खबर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की फरीदाबाद शाखा की सदस्य व शहर की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डा.अर्चना भाटिया से जुड़ी थी, जिनका कोरोना की चपेट में निधन हो गया।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद की बेहद मिलनसार व मृदुभाषी डा.अर्चना भाटिया सेक्टर-7 स्थित अपने नर्सिंग होम में ही प्रैक्टिस करती थी। उनके पति डा.पंकज भाटिया प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। वह भी उनके साथ उसी नर्सिंग होम में प्रैक्टिस करते हैं। मरीजों के उपचार के दौरान ही डा.अर्चना भाटिया को कोरोना का संक्रमण हुआ। तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया। उसके बाद 10 नवंबर को मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया, पर इस महामारी से जूझते हुए 13 नवंबर की रात उनका निधन हो गया।
डा.अर्चना भाटिया के निधन पर आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डा.प्रभाकर शर्मा, सचिव डा.विवेक मल्होत्रा, जिला अध्यक्ष डा.पुनीता हसीजा, मीडिया प्रभारी डा.सुरेश अरोड़ा ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। डा.पुनीता हसीजा व डा.सुरेश अरोड़ा ने केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से मांग की है कि डा.अर्चना भाटिया को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए।
लॉकडाउन खुलने के बाद से सभी जगहों पर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इनमें से जिन लोगों को किसी न किसी तरह की बीमारी है उनके लिए समस्या बढ़ जा रही है। सांस के रोगी और सीनियर सिटीजनों को कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। संक्रमण हो जाने के बाद उनको अस्पताल में आइसीयू में भर्ती होकर इलाज करवाना पड़ रहा है।





