Ex Chief Minister Akhilesh Yadav’s generosity once again seen, one lakh sent to Jaunpur laborer’s account
एक बार फिर दिखी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की दरियादिली, जौनपुर के मजदूर के खाते में भेजा एक लाख
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ गरीबों, असहायों की सेवा में लगे हुए हैं। मुंबई से घर जौनपुर के लिए चले प्रवासी मजदूर की ट्रेन में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दरियादिली दिखाते हुए पार्टी की तरफ से एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता सीधे मृतक की पत्नी के खाते में भेज दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त करते हुए अपने पार्टी के नेताओं, विधायक को मृतक के घर जाकर संवेदना प्रकट करने का निर्देश दिया है। उनके इस नेक कार्य की सराहना हो रही है।
गौरतलब हो कि 30 मई 2020 को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव को उन्होंने पत्र भेजा। इसमें उन्होंने लिखा था कि ”प्रिय साथी, आपके जनपद के विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर के अंतर्गत ग्राम सरावां के निवासी स्व. जोखन यादव की कोरोना महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन के दौरान मुंबई से श्रमिक ट्रेन से आ रहे थे जिनकी 26 मई 2020 को ट्रेन में बिना खाना पानी के स्थिति खराब होने से उनकी मृत्यु की जानकारी होने पर अत्यन्त दुख पहुंचा है। शोक संतृप्त परिवार के प्रति सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आश्रित पत्नी श्रीमती तारा यादव को समाजवादी पार्टी की ओर से एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी हैं जो दिनांक 30.05.2020 को श्रीमती तारा यादव के बैंक खाता में भेज दी गयी है।”
उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधायक जगदीश सोनकर को निर्देशित किया कि स्व. जोखन यादव के परिवार से मिलकर उन्हें समाजवादी पार्टी द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता की जानकारी देकर मेरी ओर से संवेदना व्यक्त करें।





