ESIC lab closed due to Covid 19 cases
फरीदाबाद की ईएसआईसी की कोविड टेस्ट लैब में टेक्नीशियन संक्रमित
ईएसआईसी लैब कल बंद रहेगी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में एनआईटी-तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की कोविड टेस्ट लैब में टेक्नीशियन के संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को लैब को एक दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। अब सैनिटाइजेशन के बाद लैब में जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सरकार की ओर से ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 टेस्ट के लिए लैब बनाई गई है। लैब में कोरोना मरीजों के नमूनों की जांच की जाती है। इसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, होटल, हथीन, मेवात, नारनौल और रेवाड़ी के रोजाना करीब 90 नमूनों की जांच होती है। कॉलेज अधिकारियों का कहना है कि यहां 24 घंटे नमूनों की जांच हो रही है। जांच में तैनात स्टाफ सुरक्षा के सभी उपकरण अपनाते हैं। इसके बावजूद संक्रमण का खतरा बरकरार रहता है।
इसी वजह से एक टेक्नीशियन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मामला सामने आने के बाद पीड़ित को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में कॉलेज के डीन डॉ. असीम दास ने कहा कि एक टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव आया है। इसलिए एक दिन लैब को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। ब्यूरो
फिर टूटा संक्रमण का रिकॉर्ड, अब तक के सर्वाधिक 38 मरीज मिले
फरीदाबाद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड शनिवार को फिर टूट गया। शनिवार को अब तक के सबसे अधिक 38 नए मरीज मिले। पिछले 48 घंटे में कोरोना के 69 मरीज मिल चुके हैं। अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 345 हो चुकी है, वहीं 15 लोग शनिवार को कोरोना मुक्त भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को संजय कॉलोनी (सेक्टर-23) निवासी 28 वर्षीय युवक, पर्वतीय कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय युवक, डबुआ कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय महिला, आरक्यू स्कूल कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय महिला, सेहतपुर भट्टा कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय व 15 वर्षीय युवक, भगत सिंह कॉलोनी सेक्टर-5 निवासी 34 वर्षीय युवक, डबुआ कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, संजय कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय महिला, डबुआ कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय महिला के संक्रमित होने की पुष्टि की है। इन संक्रमित मरीजों को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
सेक्टर-3 निवासी एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित मिले हैं, परिवार के तीन में से दो सदस्य 18 वर्षीय युवती व 45 वर्षीय व्यक्ति अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि 39 वर्षीय महिला को होम आइसोलशन में रखा गया है। सेक्टर-3 में ही संक्रमित मिली 18 वर्षीय युवती को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा सेक्टर-37 अशोका एन्क्लेव निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-55 निवासी एक ही परिवार के तीन लोग इसमें 40 वर्षीय महिला, 9 वर्षीय बच्चे व 76 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, गांव मच्छगर निवासी 28 वर्षीय युवती, सेक्टर-17 स्थित प्रेम नगर झुग्गी निवासी 27 वर्षीय युवक, सेक्टर-17 निवासी 16 वर्षीय युवती, कल्याणपुरी निवासी 34 वर्षीय महिला, संजय कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवक, जवाहर कलॉनी निवासी 31 वर्षीय महिला, सेक्टर-29 निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, न्यू बसेलवा कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवक, गांव झाड़सैंतली निवासी 23 वर्षीय युवक, सरस्वती कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय युवक, ग्रीन फील्ड कॉलोनी दयाल नगर निवासी 8 वर्षीय बच्ची, बाबू कॉलोनी सेक्टर-25 निवासी 18 वर्षीय युवक व बसेलवा कॉलोनी सेक्टर-29 निवासी 15 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह सभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
होम आइसोलेशन में जारी है इनका इलाज
सेक्टर-7 निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-30 निवासी 23 वर्षीय युवती, गांव तिलपत निवासी 29 वर्षीय युवक, सेक्टर-35 गुलमोहर सोसायटी निवासी एक ही परिवार के 38 वर्षीय युवक, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला व 6 वर्षीय बच्ची संक्रमित मिले हैं। यह सभी होम आइसोलेशन में हैं।
707 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि शनिवार को जिले में 38 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। अब कुल मरीजों की संख्या 345 हो चुकी है। अब तक 153 संक्रमित कोविड-19 को मात दे चुके हैं, जबकि 129 मरीज अस्पताल में और 55 होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण आठ लोग जान भी गंवा चुके हैं। अब तक कुल 11911 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें 10859 निगेटिव मिले हैं। अभी 707 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए हैं।





