Engineer of Omaxe Heights had already expressed the possibility of attack
ओमैक्स हाइट्स निवासी इंजीनियर ने पहले ही गृहमंत्री अनिल विज को ट्वीट करके जताई थी हमले की आशंका
ग्रेटर फरीदाबाद की ओमैक्स हाइट्स सोसायटी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज विश्वामित्र को पहले ही जानलेवा हमले का अंदेशा था। उन्होंने इस संबंध में गृहमंत्री अनिल विज को ट्वीट करके जानकारी भी दी थी। आखिर वही हुआ, जिसका पंकज को डर था। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और हमलावर अपना काम कर गए। पंकज नोएडा के सेक्टर-62 में नौकरी करते हैं। बृहस्पतिवार को जब वे कार्यालय पहुंचे। बदमाशों ने पार्किंग में ही उन पर हमला कर दिया। उन्हें अधमरा कर बदमाश फरार हो गए। पंकज इस वक्त नोएडा स्थित अस्पताल में दाखिल हैं, जिदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
बता दें कि पंकज ओमैक्स हाइट्स सोसायटी की आरडब्ल्यूए में ऑडिटर हैं। उन्होंने आरडब्ल्यूए में अनियमितताओं के साथ ही बाउंसरों द्वारा की जाने वाली बदतमीजी को लेकर आवाज उठाई थी। इसके चलते जनवरी में उनके ऊपर सेक्टर-17 में हमला हुआ था। इसके बाद 11 जनवरी को पंकज ने गृहमंत्री अनिल विज को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने छह लोगों के नाम लिखकर कहा कि अगर भविष्य में उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य पर हमला होता है या उनकी हत्या होती है तो ये लोग जिम्मेदार होंगे। सोसायटी निवासियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पंकज लगातार हमले की आशंका जता रहे थे। इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। सोसायटी निवासी यह नहीं बता पाए कि पंकज ने किन पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की थी।
खेड़ी पुल थाना प्रभारी पर गिरी गाज
सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर हमले के मामले में खेड़ी पुल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पर गाज गिरी। पुलिस आयुक्त केके राव ने उनका तबादला पुलिस लाइन में कर दिया है। उनकी जगह इंस्पेक्टर योगवेंद्र को खेड़ी पुल थाना प्रभारी लगाया गया है। माना जा रहा है कि पंकज द्वारा लगातार हमले की आशंका जताए जाने के बाद भी कुछ ना कर पाने के कारण सुरेंद्र सिंह का तबादला किया है। हालांकि पुलिस इसे रुटीन तबादला बता रही है।





