Do not call sir 108 Ambulance in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के योगीराज में बदहाली : सर 108 एंबुलेंस को कॉल न करें, टायर पंक्चर हैं, निजी वाहनों से अस्पताल पहुंच रहे मरीज
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कभी वरदान साबित होने वाली 108 एंबुलेंस सेवा अब देहात में हांपने लगी है। कभी टायर पंक्चर तो कभी टायर ही फट रहे हैं, तो कभी तकनीक खराबी से कर्मचारी परेशान हैं।
बड़गांव क्षेत्र में तैनात 108 एंबुलेंस कोरोना काल में भी पिछले 15 दिन से टायर पंक्चर होने के कारण थाने में खड़ी है। बड़गांव स्वास्थ्य केंद्र से करीब एक दर्जन पंचायतों के लोग स्वास्थ्य सुविधा के लिए आते हैं। एंबुलेंस खराब होने के कारण मरीज निजी वाहन करके अस्पताल पहुंच रहे हैं।
इस बारे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बड़गांव के प्रभारी डॉ. अनुज चौहान ने कहा 108 एंबुलेंस उनके कार्य क्षेत्र में नहीं आती है। इस बारे में 108 को सूचित कर दिया है। जबकि डिप्टी सीएमओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि वह जांच करेंगे कि गाड़ी का टायर 15 दिन से क्यों नहीं बदला गया है।
साढौली कदीम ब्लाक मुख्यालय पर पिछले कई माह से खड़ी एंबुलेंस 102 कबाड़ में तबदील हो रही है। आकस्मिक सेवाएं मुहैय्या कराने वाली एंबुलेंस विभागीय लापरवाही के चलते स्वयं आकस्मिक सेवाओं को तरस रही है।
जनता को आकस्मिक सुविधाए देने वाली एम्बुलेंस जब इस तरह खडी रहेगी तो मरीजों को तत्काल कैसे उपचार मिलेगा। इस बारे में सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि एंबुलेंस उनके कार्य क्षेत्र में नहीं आती है। इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बात होगी।





