Demonstration against maintenance agency and builder in BPTP Princess Park Greater Faridabad
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित प्रिंसेस पार्क सोसाइटी के मेंटेनेंस एजेंसी और बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसाइटी के निवासी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। रविवार को उन्होंने सोसाइटी परिसर में एकत्र होकर मेंटेनेंस एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। सरकार से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। लोगों का आरोप है कि बिल्डर एजेंसी करोड़ों रुपये वसूलने के बाद सुविधाएं नहीं दे रही। इससे लोग काफी परेशान हैं।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बहुमंजिला सोसाइटी के बेसमेंट में दो से ढाई फुट तक सीवर का पानी भरा हुआ है। पानी सोसाइटी के पिलर कमजोर कर रहे हैं। सोसायटीवासियों के अनुसार, एसटीपी का गंदा पानी ट्रकों से खुले में छोड़ा जाता था, मगर पिछले कुछ समय से मेंटेनेंस एजेंसी ने ट्रक बंद कर दिए हैं और सीवर का पानी बेसमेंट में छोड़ रहा है।
बेसमेंट में कुछ लोगों के वाहन खड़े हैं। लोग गंदे पानी की वजह से अपने वाहन तक नहीं जा पा रहे हैं। इसके अलावा सोसाइटी में साफ-सफाई नहीं हो रही है। मेंटेनेंस एजेंसी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से सोसाइटी को लेने का दबाव बना रही है। आरडब्ल्यूए सभी प्रकार के ऑडिट करने के बाद सोसाइटी को लेने को तैयार है। अभी दो दिन पूर्व मेंटेनेंस एजेंसी के प्रतिनिधि बिजली और पानी की आपूर्ति बंद करके फरार हो गए थे। एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं था। पूरी सोसाइटी की सुरक्षा रामभरोसे थी। सोसाइटी वासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अब आए दिन बिजली कटौती की जा रही है।
लोगों का आरोप है कि एक भी लिफ्ट ठीक से काम नहीं कर रही है। लोगों को 20 मंजिल तक पैदल चढ़ना-उतरा पड़ता है। ऐसे में लोगों के जान पर बन आई है। उन्होंने कहा कि अगर बिल्डर एजेंसी ने लोगों की समस्याओं को दूर नहीं किया तो सोसाइटीवासी सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।





