Delhi Traffic Police did a challan of 41 thousand rupees to BJP MP Manoj Tiwari
दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक कानून की धज्जियां उड़ाना बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को पड़ा महंगा,कटा 41 हजार का चालान
Tiranga Bike Rally: न पोल्यूशन, न लाइसेंस और न हेलमेट… BJP सांसद मनोज तिवारी का दिल्ली पुलिस ने किया 41 हजार रुपये का चालान
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को ट्रैफिक नियम तोड़ना उस समय महंगा पड़ गया जब उन्हें 41 हजार रुपए चालान का भरना पड़ा। दरअसल, मनोज तिवारी बुधवार को राजधानी की सड़कों पर दुपहिया वाहन पर सवार होकर समर्थकों के साथ तिरंगा रैली में निकले और इस दौरान भीड़ में शामिल अधिकांश लोग दुपहिया वाहनों पर सवार थे।
केंद्र सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की जोर-शोर से तैयारी कर रही है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत सभी राज्यों में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर पर ‘तिरंगा’ फहराया जाएगा। इससे पहले बुधवार को सभी सांसदों ने दिल्ली में तिरंगा बाइक रैली निकाली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लाल किले से विजय चौक तक ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी भाग लिया।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मनोज तिवारी और वाहन मालिक का 41 हजार रुपये का चालान काट दिया। खबर है कि इस पूरे चालान की रकम में से मनोज तिवारी को 21 हजार और वाहन मालिक 22 हजार रुपये भुगतने होंगे। जानकारी मिली है कि इतना भारी चालान केवल हेलमेट न पहने के कारण नहीं कटा है बल्कि जिस बाइक पर सांसद साहब सवार थे उस पर न हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट थी और न ही उसका प्रदूषण सर्टिफिकेट अपडेट था। इन्ही कमियों के कारण इतना भारी चालन किया गया है।
हुआ गलती का अहसास
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किए जाने के बाद मनोज तिवारी में अपने ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगते हुए लिखा, हेलमेट न पहनने के लिए बहुत-बहुत माफी मांगता हूं। आप सब से निवेदन है कि बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन न चलाएं।
Delhi Traffic Police has cut a huge challan of 41 thousand rupees for BJP MP Manoj Tiwari. Manoj Tiwari is accused of violating the traffic rules during BJP’s tricolor rally. On Wednesday, BJP took out a tricolor bike rally from Delhi’s Red Fort. During this, Manoj Tiwari was riding a bike without a helmet. In view of this, when the Delhi Police investigated, the license and pollution card were not found with the BJP MP. Not only this, the bike that Manoj Tiwari was driving did not even have a number plate. On this the traffic police cut his challan.
BJP MP Manoj Tiwari has expressed regret for violating the traffic rules by tweeting after the challan was deducted. He wrote that I want to apologize for not wearing a helmet and today I will fill the challan. With this, he requested the people not to make such a mistake.





